Kolaras News-सीएम हेल्पलाइन पर छाया कोलारस जनपद पंचायत का भ्रष्ट सचिव, लगातार एक दर्जन से अधिक शिकायतें

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस जनपद पंचायत की भिन्न-भिन्न पंचायतों में पदस्थ रहकर भ्रष्टाचार की इबारत गड़ने वाला पंचायत सचिव पिछले कुछ समय से जैसे मानों अपने कर्मों की सजा काट रहा है अभी बिगत दिनों ही एक मामला जैसे तैसे सुलझा ही था कि अब नया कारनामा सामने आने से इस सचिव की रातों की नींद हराम सी हो गयी है ,जो कि जायज भी है। यहां गौरतलब होगा कि कोलारस जनपद पंचायत में पिछले काफी बर्षों जो लगातार भ्रष्टाचार की इबारत लिखी जा रही है उससे जिम्मेदारों का दामन भी अछूता नहीं है।
यहां जिम्मेदार अपने कर्मचारियों की गलत नीतियों और गलत कार्यों पर कार्यवाही की अपेक्षा उन पर सफेद पोशाक डालने का कार्य करते रहे हैं जिसका परिणाम है कि आज कोलारस जनपद की 68 पंचायतों में शायद एक भी ऐसी पंचायत शेष नहीं है जो पंचायती राज की कंडिका पर चलती हो ।
इन दिनों कोलारस जनपद का एक पंचायत  सचिव भ्रष्टाचार की सीमाओं को पार कर इतना प्रकाश में आ गया है कि लगातार इसके संबंध में मामले सामने आ रहे है जी हां बिगत दिनों जनप्रतिनिधियों के प्रहार से बमुश्किल मिन्नतें कर अभयदान प्राप्त कर चुका सचिव अब इन दिनों सीएम हेल्पलाइन पर छाया हुआ है जहां लगातार एक दर्जन से अधिक शिकायतें ग्रामीणों द्वारा की गयी हैं लेकिन इस बार भी अपनी कूट नीतियों से बचने की फिराक में उक्त सचिव इन दिनों पुरजोर कोशिश करता नजर आ रहा है जिसमें हर बार की तरह इस बार भी जिम्मेदारों का पूरा समर्थन इसे प्राप्त होता दिखाई दे रहा है। लेकिन यहां सबाल तो कई उठते हैं ।
कि आखिर क्या बजह है कि एक भ्रष्ट कर्मचारी को बचाने में पूरी जनपद लगी है ?
क्या इसके भ्रष्टाचार की इबारत से कई जिम्मेदारों के चहरे भी बेनकाब हो सकेंगे ?
फिलहाल मामले की पड़ताल दबंग टीम द्वारा जारी है।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post