दबंग रिपोर्ट कोलारस-
आज तक नहीं बन सकी ग्राम खरई में सीसी सड़क-
जहाॅ एक ओर गांधी जी के स्वराज के सपने को साकार करने के सरकारें हर संभव प्रयास कर रही हैं तो बहीं केन्द्र की मोदी सरकार सबका साथ,सबका विकास का नारा लेकर कार्यरत है लेकिन इस सब के बीच शिवपुरी जिले की कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत अटरूनी में सरपंच-सचिव द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभी प्रयास तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को चकनाचूर करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है उक्त पंचायत में ग्राम विकास के नाम पर जमकर भृष्टाचार हुआ है। यहां बताना लाजमी होगा कि उक्त ग्राम पंचायत में सरपंच-सचिव द्वारा मर्यादा अभियान में भी ऐसे हितग्राहीयों के नाम से पैसा निकाल लिया गया है जिसका उन हितग्राहीयों को आज दिनांक तक पता ही नहीं है और न ही मौके पर शौचालय मौजूद है इतना ही नहीं बल्कि पंचायत के अंतर्गत आने बाले ग्राम खरई में सीसी सड़क, हैण्ड पम्प आदि के नाम से एक बड़ी राशि का आहरण भी आज से लगभग 2 वर्ष पुर्व सरपंच-सचिव द्वारा कर लिया गया है लेकिन आज दिनांक तक यहां न तो वह सीसी सड़क बन सकी जिसकी राशि आहरण की जा चुकी है और न ही उस हैण्ड पम्प में मोटर डाली गई , यही नहीं अपितू ऐसे कई कार्य इस पंचायत में कागजों में दर्ज हैं जिनकी राशि प्रशासनिक मशीनरी के सहियोग से लगभग 2 वर्ष पूर्व ही आहरण की जा चुकी है लेकिन आज दिनांक तक उक्त कार्य धरातल पर नहीं आ सके हैं। जिसके संबंध में कई बार ग्रामीणों द्वारा सामुहिक शिकायतें भी प्रशासन को की गई लेकिन आज दिनांक तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं गई है जिसके फलस्वरूप उक्त ग्राम पंचायत में कागजी विकास के घोड़े ही दौड़ते नजर आ रहे हैं जबकि बास्तविकता तो कुछ और ही है।
मैन रोड़ से पहलवान जाटव के मकान तक का रास्ता |
ग्राम पंचायत अटरूनी के अंतर्गत आने बाले ग्राम खरई में एससी-एसटी कल्याण विभाग-एससी सगन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत मैन रोड़ से पहलवान जाटव के मकान तक सीसी रोड़ निर्माण जो कि 564,000.00 लाख रूपये की लागत से कागजों में बनाई जा चुकी है तथा जिसकी राशि का आहरण भी सरपंच-सचिब द्वारा किया जा चुका है लेकिन धरातल पर आज दिनांक तक यह सीसी सड़क नहीं बनाई गई है आज भी उक्त रास्ता कच्चा है जहां पानी का निकास न होने के चलते आय दिन पानी भरा रहता है ऐसे में ग्रामीणें को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इस हैण्ड पम्प में डाली जानी थी सबमर्शीवल मोटर |
राशि निकालने के बाद भी हैण्डपम्प में नहीं डली मोटर-
उक्त ग्राम खरई में मानसिंह जाटव के घर के सामने बाले एसएमएस पम्प में सिंघल फेस सवमर्शीवल मोटर पाइप की खरीद के नाम पर 55000रूपये आहरित किये गये जो कि पंचायत राजनिदेशालय के अनुदान विभाग से प्राप्त हुऐ थे लेकिन यहां भी धरातल पर हालात वही हैं जो अन्य कार्यों के हैं यहां भी राशि का आहरण कर कागजों में कार्य पूर्ण किया जा चुका है लेकिन मौके पर जाकर यदि स्थित को देखा जाये तो यहां कुछ नहीं है।
मर्यादा अभियान में भी जमकर धांधली-
उक्त ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर जिस पर राशि का आहरण कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर किया जा चुका है ठीक उसी प्रकार मर्यादा अभियान भी इसका शिकार हुआ है जहां कई हितग्राही तो ऐसे है जिनके नाम से राशि का आहरण भी हो गया और उन्हें आज दिनांक तक इसकी भनक तक नहीं है।
ग्राूम पंचायत में इतने बड़े स्तर पर हुऐ घोटाले से साफ जाहिर होता है कि जनपद पंचायत के जिममेदारों की भूमिका के बिना यह संभव नहीं हो सका है अर्थात इस पुरे मामले में सरपंच-सचिव के साथ साथ जनपद पंचायत कोलारस भी उतनी ही दोषी है। इस मामलें सरकार को उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषीयों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करनी चाहिऐ।जिससे आगामी समय के लिये उदाहरण सुरक्षित हो सके।
क्या कहते हैं जिम्मेदार-
मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है हम एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच करा कर रिपोर्ट जिले में भिजवाते हैं दोषीयों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी।
जयदेव शर्मा-सीईओ
जनपद पंचायत कोलारस
क्या कहते हैं जिम्मेदार-
मामला आपके माध्यम से संज्ञान में आया है हम एक सप्ताह के भीतर मामले की जांच करा कर रिपोर्ट जिले में भिजवाते हैं दोषीयों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायेगी।
जयदेव शर्मा-सीईओ
जनपद पंचायत कोलारस