Kolaras News-पुलिस ने 15 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 3 आरोपियों को दबोचा

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक  राजेश सिंह चंदेल ने सभी थाना प्रभरियों को अबैध मादक पदार्थ रखने बालो पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जिसके तारतम्य मे आज दिनांक 21.10.19 को थाना कोलारस एवं तेन्दुआ द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर 15 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ तीन आरोपियों को दबोचकर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी कोलारस निरी. सतीश सिंह चैहान को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी मार्शल सफेद रंग की जिसका नंबर यूपी 93 के 3418 इसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं जो गुना से शिवपुरी तथा दतिया की तरफ अवैध रूप से गांजा अंदर गाड़ी की छत की बॉडी में अवैध रूप से छुपा कर बेचने के लिए ले जा रहे हैं उक्त सूचना पर थाना प्रभारी कोलारस द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी कोलारस  अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ रवाना होकर केपीएस स्कूल के पीछे गुना शिवपुरी हाईवे रोड पर पहुंचे वहां पर वेरीकेट लगाकर चेकिंग शुरू की तथा थाना प्रभारी तेंदुआ उनि. अरविंद सिंह चैहान अपने फोर्स के साथ मौके पर आए उन्हें भी सूचना से अवगत कराकर गुना तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग में सम्मिलित किया, कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा बताए अनुसार एक सफेद रंग की मार्शल जीप नंबर यूपी 93 के 3418 आते दिखी, जिसकी वेरीकेट लगाकर घेराबंदी कर उक्त मार्शल गाड़ी को रोककर गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके अंदर से छत की बॉडी पर लकड़ी से पार्टीशन लगा हुआ पाया, उसमें एक सेंटर लॉक भी लगा था जिसकी चाबी गाड़ी के ड्राइवर के पास पाई गई, उसके कपाट को खोलकर देखा तो उसमें पांच-पांच किलोग्राम के 3 पैकेट गांजे के रखे हुए पाए गए जिनकी कीमत लगभग 150000 रू है एवं एक गाड़ी मार्शल सफेद रंग की जिसका नंबर यूपी 93 के 3418 तथा गाड़ी की एक नंबर प्लेट एमपी 37 डी 0139 की भी मिली जिन्हे विधिवत जप्त किया गया। बाद आरोपियों 1. विजय वर्मा पुत्र मलखान सिंह लखेरा उम्र 35 साल निवासी कुंजनपुरा पंजाब बैंक के पास जिला दतिया 2. विजय पुत्र अशोक त्रिपाठी उम्र 42 साल निवासी कुंजनपुरा पंजाब बैंक के पास जिला दतिया 3.सतीश पुत्र श्यामू रजक उम्र 28 साल निवासी 28 नंबर कोठी फतेहपुर शिवपुरी के विरूद्ध थाना कोलारस में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस निरी. सतीश सिंह चैहान, थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि अरविंद सिंह चैहान, थाना कोलारस से उनि. गब्बर सिंह गुर्जर, उनि. रामसिंह राजोरिया, प्रआर.संतोष सिंह, आर. धु्रव दुबे, आर. दीपक तिवारी, आर. रविंद्र बंदेला, आर. दीनू रघुवंशी एवं थाना तेंदुआ के आर. भग्गू भिलाला, और आर. हरीश की सराहनीय भूमिका रही।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post