Shivpuri News Video- लड़की ने पानी की टंकी से लगाई छलांग, मौत
byDabang News•
0
शिवपुरी शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र में केपी सिंह की कोठी के सामने बनी पानी की टंकी पर आज दोपहर एक लड़की चड़ गई और लगभग 45 मिनिट किसी से फोन पर बातचीत करती रही जब तक आस पास के लोगों सहित पुलिस बल तथा मदद बैंक के लोग भी मौके पर पहुंच गये जिन्होंने लड़की के इरादों को भांप काफी कोशिश की लेकिन लड़की से सम्पर्क नहीं हो सका साथ हर संभव प्रयास के बावजूद भी असफलता हाथ लगी और लड़की देखते ही देखते टंकी से कूंद गई ,जिसके उपरान्त अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही लकड़ी की मौत हो गई यहां गौरतलब होगा कि मृतिका शिवपुरी के प्रियदर्शनी काॅलौनी की बताई जा रही है जिसका नाम साक्षी तिबारी हैजो कि शहर के सेन्ट बैनिटिक्स स्कूल में कक्षा 11वीं छात्रा बताई जा रही है ।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है हालांकि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।