खबर शिवपुरी जिले के कोलारस से , जहां आज दोपहर लगभग 01 बजे ग्राम भाड़ौता सिंध नदी स्थित पुल पार करते समय ट्रक्टर सहित दो लोग के बह गए ,दोनों ही लोग ग्राम भाड़ौता के निवासी बताये जा रहे हैं , जिनके नाम बिमल लोधी और सुखिया लोधी हैं जिनमें से एक व्यक्ति बिमल तैरकर किनारे पर पहुंच गया जिससे उसकी जान बच गई तथा दूसरे व्यक्ति सुखिया लोधी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है ।घटना की सूचना मिलते ही कोलारस से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम को सूचना दी ,साथ ही कोलारस की लेडी सिंघम कही जाने वाली तहसीलदार भी मौके पर मौजूद थीं , लेकिन सिंध नदी का बहाव तेज होने तथा नदी में पत्थरों की अधिकता के चलते रेस्क्यू टीम भरसक प्रयास भी असफल रहा । नतीजन अभी तक नदी में बहे व्यक्ति सुखिया लोधी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है । अगले दिन प्रातः 6 बजे पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन के मध्ययम से युबक की तलाश की जायेगी।
खबर शिवपुरी जिले के कोलारस से , जहां आज दोपहर लगभग 01 बजे ग्राम भाड़ौता सिंध नदी स्थित पुल पार करते समय ट्रक्टर सहित दो लोग के बह गए ,दोनों ही लोग ग्राम भाड़ौता के निवासी बताये जा रहे हैं , जिनके नाम बिमल लोधी और सुखिया लोधी हैं जिनमें से एक व्यक्ति बिमल तैरकर किनारे पर पहुंच गया जिससे उसकी जान बच गई तथा दूसरे व्यक्ति सुखिया लोधी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है ।घटना की सूचना मिलते ही कोलारस से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम को सूचना दी ,साथ ही कोलारस की लेडी सिंघम कही जाने वाली तहसीलदार भी मौके पर मौजूद थीं , लेकिन सिंध नदी का बहाव तेज होने तथा नदी में पत्थरों की अधिकता के चलते रेस्क्यू टीम भरसक प्रयास भी असफल रहा । नतीजन अभी तक नदी में बहे व्यक्ति सुखिया लोधी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है । अगले दिन प्रातः 6 बजे पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन के मध्ययम से युबक की तलाश की जायेगी।