Kolaras News- क्या वाकई में अपराधों पर लगाम लगा सकेंगे थाना प्रभारी चौहान

दबंग रिपोर्ट कोलारस -
अभी हाल ही में अनुविभाग के पुलिस थाना बदरवास से स्थानांतरित हो पुनः कोलारस का पदभार ग्रहण करने वाले नगर निरीक्षक सतीश सिंह चैहान को समक्ष में तथा शोसल मीडिया के माध्यम से बधाई देने वालों की लंबी कतार क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय रही है इस से साफ तौर जाहिर होता है कि सतीश चैहान का नगर की आबाम से अच्छा तालमेल रहा है हालांकि इनके पूर्व में  कोलारस थाना प्रभार की अल्प समय अबधी के द्वारान कोई विशेष उपलब्धी अनके खाते में नहीं थी बाबजूद इसके एका एक कम समय में ही इनके अधिकांश प्रसंसकों का तैयार होना अपने आप में अपबाद का विषय सा प्रतीत होता है लेकिन नियम कहता है कि बीते हुऐ को भुला कर बर्तमान की ओर बढ़ जाना चाहिऐ। 
अभी बर्तमान में इन्हें पुनः कोलारस थाना प्रभारी के रूप में बिभाग द्वारा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके संबंध में एक दैनिक समाचार पत्र से चर्चा के द्वारान इनका कहना था कि क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाना इनकी पहली प्राथमिकता होगी । लेकिन अगर हकीकत की बात करें तो अपराधों पर लगाम लगाने को अपनी पहली प्राथमिकता बताना पुलिस बिभाग के अधिकारियों के लिए कथित तौर पर एक स्लोगनः सा बन गया है जो कि मीडिया के समक्ष बेझिझक बोल दिया जाता है इसके उपरांत बस्तविक्ता क्या होती है इससे अवाम भलीभांति परिचित हंै । लेकिन इस सब से परे पुलिस बिभाग द्वारा चैहान को पुनः कोलारस थाने की कमान सौपीं गयी है। यहां अब देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि क्या बाकई में चैहान की कार्यशैली क्षेत्र में पैर पसारते अपराधों पर लगाम कस सकेगी , क्या चैहान के प्रसंसकों का होगा विस्तार?

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post