दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस नगर में इन दिनों "अंधेर नगरी चौपट राजा" वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है जहां एक ओर चंद रसूखदारों और सत्ताधारियों के चहेते लोग नगर की फिजा में अशांति घोलने का कार्य कर रहे हैं तो बहीं दूसरी ओर जिम्मेदार भी मौन धारण कर इन्हें सहमति प्रदान करते नजर आ रहे हैं ।
मामला कोलारस नजर के ए. बी. रोड़ क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक06 फूलराज होटल के पास रिजाले गली का है जहां दो ब्यक्तियों लोकेन्द्र कुमार गुप्ता तथा सुशील कुमार जैन द्वारा मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने से अन्य 20 परिवारों को आये दिन काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके संबंध में पीड़ित परिवारों द्वारा नगर परिषद कोलारस को आबेदन दिया गया था जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि उक्त स्थान पर इन लोगों लोकेन्द्र कुमार गुप्ता तथा शुशील कुमार जैन द्वारा मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर दोनों ओर अपने मकानों के छज्जे निकाल लिए गए हैं जिनपर से इनकी बाथरूम तथा घरों का पानी बहता है यहां गौरतलब होगा कि उक्त मकाम गली के मुख्य मार्ग पर स्थित हैं जहां से अन्य निवासियों का आना जाना होता है ऐसे में इस समस्या का सामना इन्हें आये दिन करना पड़ता है फिर चाहे बे अपने घरों से निकल कर मंदिर जा रहे हों या फिर अपने अन्य कार्यों से ?
लेकिन इस विषय पर नगर परिषद अधिकारी द्वारा कोई उचित कार्यवाही न करते हुए गैर जिम्मेदार होने का परिचय दिया जिसके उपरांत उक्त सभी लोगों ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी कोलारस को मामले से अबगत कराया है ,इसके अलावा हमारे संवाददाता से चर्चा के द्वारान उक्त लोगों का कहना था कि कभी यह रास्ता 20फीट का हुआ करता था जो कि कागजों में भी दर्ज है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान न दिए जाने के चलते बर्तमान में यह रास्ता सिमट कर मात्र 6से 7 फीट रह गया है अब इस पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है जिसके चलते हम लोगों का यहाँ निबास करना दूभर सा हो गया है अतः अब हम लोगों को यहां से पलायन करने पर बिबश होना पड़ेगा ।