दबंग रिपोर्ट कोलारस- कोलारस विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालयों के शाला प्रभारी व अशासकीय विद्यालय के शाला संचालको द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का ऑनलाइन मैपिंग व प्रोफाइल अपडेशन का कार्य 6 सितम्बर तक पूर्ण कराना अनिवार्य है। उक्त जानकारी दिनांक देते हुए बीआरसीसी जीएस गोलिया ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से मिले निर्देश अनुसार दिनांक 03.09.19 को समस्त जन शिक्षको की बैठक रखी गयी व दिनांक 04.09.19 को समस्त अशासकीय विधालयो के संचालकों की बैठक रखी गयी जिसमे शासकीय व अशासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त बच्चों का मैपिंग व प्रोफ़ाइल अपडेशन का कार्य शत प्रतिशत पूरा नही हुआ है। उन विद्यालय के प्रभारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। वही अशासकीय विद्यालय द्वारा कार्य पूरा नही कराया जाता है उनकी मान्यता तक समाप्त हो सकती है। यह कार्य पूर्ण नही होने से बच्चों को साईकल , गणवेश सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। इस कार्य को पूर्ण करने हेतु अंतिम चेतावनी पत्र भी जारी कर दिया गया है। बैठक में बीआरसीसी जी.एस. गोलिया, एम.आई. एस. कॉर्डिनेटर ब्रजेश गोलिया , बीएसी दामोदर प्रसाद वर्मा , एम.एल. चौधरी एवं समस्त अशासकीय विधालयो के संचालक उपस्थित रहे । |