Shivpuri News- हत्या के आरोपों के बाद खनियाधाना टीआई निलंबित,खैमरिया संभालेंगे कमान

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
विगत दिवस जिले की पिछोर विद्यानसभा क्षेत्र के खनियाधाना थाना क्षेत्र से पुलिस हिरासत में एक युबक शोभाराम लोधी (35) पुत्र रामप्रसाद लोधी निवासी रमपुरा की मौत हो जाने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी 
उक्त मामले में भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी द्वारा पुलिस थाने का घेराब करने की सूचना शोसल मीडिया पर बायरल कर दी गई थी जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल को उक्त क्षेत्र में तैनात किया गया था भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी के नेतृत्व में कई भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराब किया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन देते हुऐ थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह को निलंबित कर दिया है अब उनके स्थान पर लाइन में आये टीआई सुनील खैमरिया इस थाने की कमान संभालेंगे।
इस पूरे घटनाक्रम में एक पहलू और भी नजर आता है कि पुलिस पर लगे मारपीट व हत्या के आरोपों के बाद जारी बयान में पुलिस द्वारा बताया गया था कि उक्त युबक की मौत महिला के परिजनों के द्वारा बेरहमी से मारपीट किये जाने के चलते हुई है।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post