Shivpuri News-एसपी की धुआंधार बल्लेबाजी, एक सप्ताह में तीसरा टीआई लाइन हाजिर

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
शिवपुरी पुलिस का अमानवीय ब्यवहार और आमजन के साथ बदसलूकी की जिले में लगातार बढती बारदातों ने मानो जैसे पुलिस की छवि को पूर्णतः दागदार बना दिया है जहां एक ओर पुलिस मुख्यालय द्वारा आमजन और पुलिस के बीच सामंजस्य तथा मित्रवत ब्यवहार स्थापित करने की लगातार कोशिशे और भरसक प्रयास जारी हैं तो बहीं दूसरी ओर शिवपुरी जिले में पुलिस अधिकारीयों द्वारा विभाग की मंशा पर पानी फेरते हुऐ मुख्यालय के प्रयास को जमीदोज करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है।लेकिन इसी बीच एक अच्छी पहल शिवपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा भी देखी जा रही है जो कि पुलिस की छवि को धूमिल करने बाले थाना प्रभारीयों,पुलिसकर्मीयों के लिये सबक साबित हो रही है ।यहाॅ बतानला लाजमी होगा कि आज जिले के भौंती पुलिस थाना में टी आई द्वारा खबर पर प्रतिक्रिया लेने पहुंचे पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आया था जिसके बाद आमजन तथा स्थानीय पत्रकारों ने इस घटना के विरोध में भौंती थाने का घेराब कर टीआई दिलीप पाण्डेय पर कार्यवाही की मांग की जिसे प्रमुखता से लेते हुऐ शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह द्वारा उक्त टी आई को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने की कार्यवाही की गई है इसके अलावा भी विगत दिनों पूर्व एक दुर्घटना के मामले में आरोपी को बचाने के प्रयास में गलत एफआईआर करने के चलते कोलारस विधायक के नेतृत्व में भाजपा नेताओं द्वारा पुलिस थाने का घेराब कर कार्यवाही की मांग की गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा कोलारस थाना प्रभारी सुरेश सिंह सिकरबार को लाइन हाजिर किया गया था तथा खनियाधाना में विगत दिवस छेड़छाड़ के आरोपी की पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर थाना प्रभारी पर लगे मारपीट और हत्या के आरोपों के चलते खनियाधाना टीआई को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया ।इस तरह पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आरोपों से घिरे तीनों थाना प्रभारीयों को निलंबित करने की कार्यवाही सराहनीय रही साथ ही उम्मीद है कि आगामी समय में भी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की कार्यवाहीयों की सराहना की जायेगी ।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post