दबंग रिपोर्ट श्योपुर-
बिगत दिवस हरियाली महोत्सव के उपलक्ष्य में श्योपुर शहर के किड्जी स्कूल के नॉनिहलों ने बृद्धाश्रम पहुंचकर बृक्षारोपण किया तथा बृद्धजनों को फल और फ्रूटी वितरित कर हरियाली महोत्सव मनाया ।इस मौके पर किड्जी स्कूल संचालक कुलदीप सिंह सिसोदिया सेंटर हेड ज्योति सिसोदिया एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित था । स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम काफी सराहनीय पहल है साथ ही बधाई का पात्र है स्कूल प्रबंधन जो आज के आधुनिक,मशीनी युग में नॉनिहलों को भविष्य की तस्वीर बुनने की दिशा में तैयार कर रहा है ।
इस संबंध में स्कूल की सेंटर हैड ज्योति सिसौदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण का बिशेष महत्व हमारे जीवन में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण श्रष्टि के सृजन में है , इसे हम संसार में सभी जीबों तथा मनुष्य जीवन का आधार भी कह सकते हैं ऐसे में हमारा दायत्व बनता है कि हम प्रकृति के इस अमूल्य बरदान को सहेज कर रखें, पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण है अतः हम इसी उद्देश्य को लेकर समय समय पर अपने बच्चों के साथ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं जिससे आने वाले कल के भविष्य हमारे नॉनिहल भी पर्यावरण का महत्व समझे और बड़े होकर इस दिशा में कार्य करें।
|