Pichhor Breaking-भोंती थाना प्रभारी की गुण्डा गर्दी, पत्रकार के साथ की मारपीट,आमजन ने घेरा थाना


दबंग रिपोर्ट भौंती-
अभी -अभी खबर आ रही है कि जिले के भौंती थाना प्रभारी दिलीप पाण्डेय द्वारा खबर पर प्रतिक्रिया लेने पहुंचे एक पत्रकार के साथ मारपीट की गई है जिसे लेकर भौंती थाना क्षेत्र में तनाव पूर्ण माहौल निर्मित हो गया है पत्रकार के समर्थन में लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गये हैं तथा पुलिस थाने का घेराब करना शुरू कर दिया है।  यहां बतादें कि उक्त घटना के चलते भौंती सहित शिवपुरी जिले के सभी पत्रकारों में भारी रोष ब्याप्त है।
जानकारी के अनुसार शोसल मीडिया पर भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी किसी आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कुछ स्थानीय युवा थाना प्रभारी को आवेदन देने पहुंचे थे उक्त मामले की खबर पर कार्य कर रहे पत्रकार सचिन कंकरिया और सचिन गुप्ता थाना प्रभारी दिलीप पाण्डेय से उक्त मामले पर उनकी प्रतिक्रिया लेने पहुचे जो कि थाना प्रभारी को नागवांर गुजरा और फिर क्या था थाना प्रभारी द्वारा एक कमरे में ले जाकर पत्रकार सचिन गुप्ता की मारपीट कर दी, खबर पर कार्य कर रहे पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों सहित जिले भर की मीडिया ने इसकी घोर निंदा की और स्थानीय लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतरने लगे हैं और भौंती थाने का घेराब करना शुरू कर दिया है। मौके पर पिछोर एसडीओपी, तहसीलदार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित हैं खबर लिखे जाने तक पीड़ित पत्रकार का अस्पताल में मेडीकल कराया जा रहा है। 
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post