दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने आज विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जीपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में बृक्षारोपण किया। जिसमें समस्त विद्यालय स्टाफ तथा कोलारस अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशीष तिवारी ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा, बीके गोयल ,सुरेश कुमार जैन, कांग्रेस नेता ओपी भार्गव ने इस कार्यक्रम में सम्मलित हो छात्रों का उत्साह बर्धन करते हुए प्रकृति प्रेम व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।