LUKWASA NEWS-एक बार फिर सुर्खियों में आया झोलाछाप का फर्जी क्लीनिक

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
अंचल के लुकवासा चौकी क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिल लंबे अरसे के उपरांत इन दिनों पुनः सुर्खियों में आता नजर आ रहा है जहां स्वास्थ्य विभाग के सभी नियम निर्देशों को खूंटी पर टांग फर्जी तरीके से संचालित उक्त क्लीनिक संचालक मरीजों की जेब के साथ -साथ जान से भी खिलवाड़ कर रहा है लेकिन इसके बावजूद भी स्वास्थ्य बिभाग द्वारा इस मामले पर ध्यान आकर्षित न करना पुनः किसी बड़ी घटना को आमंत्रण देने के के बराबर है । सूत्र बताते हैं  कि उक्त झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के द्वरान पूर्व में एक मरीज की जान भी जा चुकी है जिस मामले में पैसे के बड़े लेनदेन के चलते समझौता किया गया था।
इसके बाबजूद भी उक्त झोलाछाप द्वारा आज भी फर्जी क्लीनिक का संचालन बदस्तूर किया जा रहा है,जहां मरीजों को सेंपल की दवा मनमाने दामों पर बेची जा रही है साथ ही जेनरिक दवाओं का भी जमकर उपयोग किया जा रहा है इतना ही नहीं बल्कि यहां बिना पढ़े लिखे ग्रामीण मरीजों को एक्सपायरी दबाइयाँ भी खपाई जाने का मामला सामने आया है। लेकिन इस सबके के बाबजूद भी जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान न देना चिंता का बिषय है ।
क्या सुबिधा शुल्क के बलबूते खामोश हैं जिम्मेदार-
लुकवासा में संचालित फर्जी क्लीनिक पर आज दिनांक तक जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है जबकि है सूत्र बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों के पास अंचल में संचालित सभी बैध-अबैध क्लीनिकों तथा झोलाछापों की कुंडली मौजूद है जिसका उपयोग मात्र सालाना सुबिधा शुल्क बसूली के लिए किया जाता है,यही कारण माना जाता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन क्लिनिकों और अंचल में डेरा जमाए बैठे नीम- हकीमों को लेकर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं कि जाती,जिसके चलते मरीजों को होने वाले बड़े नुकसान को भी नजरअंदाज कर दिया जाता है। 
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post