Lukwasa News-लुकवासा चौकी प्रभारी की मनमर्जी, आमजन को मुसीबत और माफियाओं को दिया जा रहा है संरक्षण

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस अंचल के लुकवासा चौकी क्षेत्र में इन दिनों चौकी प्रभारी की मनमर्जी चर्चा का बिषय बना हुआ है ,जहाँ एक ओर विभाग के आला कमान पुलिस और आमजन के बीच एक मित्रवत व्यवहार स्थापित करने की मंशा से अथक प्रयास कर रहे हैं तो बहीं दुसरी और बिभाग के ही कर्मचारी माफियाओं से सांठगांठ कर इनके प्रयासों पर पानी फेरने का कार्य भी बखूबी कर रहे हैं मामला अंचल की लुकवासा चौकी का है जहां एक स्थानीय नागरिक का ट्रेक्टर मात्र इस लिए जप्त कर लिया गया कि बह अपने निजी निर्माण कार्य हेतु एक बिल्डिंग मटेरियल फड़ से महुअर खरीद कर ले जा रहा था जिसका प्रमाण भी कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने चौकी प्रभारी को निवेदन स्वरूप दिया था लेकिन चौकी प्रभारी ने किसी की एक न सुनी और एक गरीब निर्दोष व्यक्ति के ट्रेक्टर को जप्त कर कार्यवाही कर दी जबकि यहां गौरतलब होगा कि लुकवासा चौकी क्षेत्र में अबैध उत्खनन कर डंप की गई रेत को आये दिन चौकी प्रभारी की नाक के नीचे से ही माफियाओं द्वारा परिबहन कर खुलेआम बेचा जा रहा है जिसपर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं कि गयी है इतना ही नहीं बल्कि जब इस रेत कारोबार को लेकर चौकी प्रभारी से जानकारी लेनी चाही तो उनके द्वारा स्पष्ट रूप से यह कहा गया कि हमारे क्षेत्र में अबैध उत्खनन या परिबहन नहीं किया हो रहा है ।जबकि इसी क्षेत्र में हो रहे रेत कारोबार की खबरें आये दिन सुर्खियों में बनी हुई हैं। जिसे देखकर यह साफ होता है लुकवासा चैकी प्रभारी द्वारा माफियाओं को खुला संरक्षण प्रदान किया जा रहा है और दूसरी ओर स्थानीय लोगों को बेजह दोषी बनाया जा रहा है लुकवासा चैकी प्रभारी का यह कारनामा पुलिस और जनता के बीच की दूरीयों को और बढ़ाता नजर आ रहा है जो कि जनता के पुलिस प्रशासन से उठे भरोसे का ही एक कारण है।
कहीं माफिया के इशारे तो नहीं हुई कार्यवाही-
इन दिनों क्षेत्र के एक रेत माफिया और लुकवासा चैकी प्रभारी के बीच घनिष्ठ संबंध चर्चा का विषय बने हुऐ हैं साथ ही सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी और उक्त मामले में घटी भिन्न-भिन्न घटनाओं के मुताबिक इस कार्यवाही को उक्त रेत माफिया से जोड़ा जा रहा है बताया जा रहा है कि चैकी प्रभारी द्वारा यह कार्यवाही उक्त माफिया के इशारे पर की गई है।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post