कोलारस अंचल के लुकवासा चैकी क्षेत्र में झोलाछाप डाॅक्टरों को लेकर प्रशासन आज दिनांक तक चुप्पी साधे हुऐ है क्या यह मामला प्रशासन की नजर से ओझल है या किन्हीं कारणों के चलते प्रशासन झोलाछाप डाॅक्टरों पर मेहरवान है यह समझ से परे है ।
लुकबासा में अबैध रूप से झोलाछाप डाॅक्टर अपनी दुकानें संचालित किया हुऐ है जिन पर चिकित्सा के क्षेत्र में न तो कोई विशेष उपल्ब्धी है और न ही कोई बैध डिग्री लेकिन बावजूद इसके विगत वर्षों से बदस्तूर जारी इन नीम हकीमों के डेरों पर न तो स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ध्यान दिया गया और न ही आला अधिकारीयों द्वारा जबकि इससे पहले कई बार झोलाछाप डाॅक्टर सुर्खियों में आ चुकेे है। इस प्रकार से प्रशासन का इन झोलाछाप डाॅक्टरों पर मेहरावान होना आमजन के लिये खासी मुसीबत का सबब् बनता नजर आता है खासकर तब जब इनके द्वारा किसी मरीज को गलत इलाज दिये जाने के चलते मरीज की हालत गंभीर होती है या फिर तब जब किसी मरीज को अपनी जान गवाना पड़ जाती है जिस पर समय रहते कार्यवाही किया जाना अतिआवश्यक है नहीं तो किसी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है