जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चैकी क्षेत्रांतर्गत गांधी नगर में बीती रात्रि हई तेज बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया तथा पुराने कच्चे मकानों के धरासाई होने का खतरा लगातार मंडरा रहा है। यहां बताना लाजमी होगा कि बीति रात्री हुई बारिश के चलते यहां एक मकान क्षतिग्रस्त भी हुआ है।जिसका मुख्य कारण यहां ठेकेदार द्वारा बनाई गई रोड़ में पानी के निकास हेतु नालियों का न बनाना है ठेकेदार की इस लापरवाही के चलते उक्त क्षेत्र के लोग इस बारिश के मौसम में काफी परेशान होते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार लुकवासा के गांधी नगर काॅलौनी में ठेकेदार द्वारा डाली गई सड़क में पानी के निकास के लिये नालियां नहीं बनाई गई हैं जिसके चलते बारिश का पानी लोगों के घरों में भर जाता है इतना ही नहीं बल्कि पुराने कच्चे मकानों के धरासाई होने का खतरा भी यहां मंडरा रहा है जिसके चलते कोई बड़ी दुर्घटना यहां हो सकती है यहां गौरतलब होगा कि उक्त संबंध में देवीलाल पाल निवासी गांधी काॅलौनी लुकवासा पूर्व में भी कोलारस अनुविभागीय अधिकारी को लिखित आवेदन दे चुका है लेकिन कार्यवाही न होने के चलते आज यह स्थिति निर्मित हुई कि उक्त ब्यक्ति का मकान क्षतिग्रस्त हो गया, इस विषय पर शीघ्र कार्यवाही किया जाना आवश्यक है अन्यथा इस सब के चलते यहां कोई घटना घटित हो सकती है।
इनका कहना है-हमारे द्वारा पटवारी से जानकारी ली गई है मकान में क्षति हुई है हमने जेसीबी भेजने को कहा है जिसके माध्यम से बहां भरा पानी निकाला जा सकेगा साथ ही पीडब्लूडी में भी बात की है ठेकेदार को नालिया बनाने के लिये निर्देशित किया जायेगा।
आशीष तिवारी, एसडीएम कोलारस।