दबंग रिपोर्ट कोलारस-
शिवपुरी सहित कोलारस,लुकवासा में मेडीकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दबाओं का खुलेआम विक्रय काफी समय से चर्चाओं में बना हुआ है लेकिन जिम्मेदार महकमे का इस विषय पर चुप्पी साधना भी एक बड़ा प्रश्न है यहाॅ बताना लाजमी होगा कि जिला मुख्यालय सहित अंचल के लगभग सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में शासन से मिलने बाली निःशुल्क दबाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने का दावा करने बाला जिम्मेदार महकमा इस बात से भी नहीं मुकर सकता कि आय दिन जिले भर में निजी मेडीकल स्टोरों का करोड़ों रूपये का टर्न आॅबर सामने आता है जिसकी बजह या तो जिम्मेदार महकमे के खोखले दावे हैं या फिर मेडीकल स्टोर संचालकों का काला करोबार
अगर नजर डालें जमीनी हकीकत पर तो शिवपुरी सहित कोलारस,लुकवासा क्षेत्र में काफी समय से मेडीकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दबाओं का खुलेआम विक्रय किये जाने तथा अबैध रूप से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पंजीकृत मेडीकल स्टोरों का संचालन किये जाने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन आज दिनांक तक जिम्मेदार महकमा इस विषय से अंजान बना हुआ है।जिसके फलस्वरूप आज मेडीकल स्टोर मोटी कमाई का जरिया साबित होने से साथ-साथ इनकी संख्या में भी इजाफा होता नजर आ रहा है जिसका विपरीत प्रभाव आमजन की सेहत पर पड़ता स्पष्ठ नजर आ रहा है ।
कोलारस,लुकबासा में संचालित अबैध मेडीकल स्टोर-
जी हाॅ जिले के कोलारस ओर लुकवासा क्षेत्र में कई ऐसे मेडीकलों का भी संचालन बदस्तूर हो रहा है जो कि शासन के मापदण्डों पर खरा ही नहीं उतरते- इस संबंध में आपको बता दें कि शासन की गाईड लाइन के अनुसार मेडीकल स्टोर का पंजीयन कराने के लिये बी-फार्मा तथा एम-फार्मा की डिग्री का होना आवश्यक है साथ ही पंजीयन में मेडीकल स्टोर का पता भी अंकित किया जाता है लेकिन कोलारस और लुकवासा क्षेत्र में सभी नियमों को माक पर रखकर कई मेडीकल स्टोरों का संचालन भी किया जा रहा है जिस पर जिम्मेदार महकमा चुप्पी साधे हुऐ है।
थोक के लाइसेंस पर काउन्टर सैल-
शासन द्वारा प्रदाय किये गये मेडीकल स्टोर के लाइसेंस थोक विके्रताओं के लिये हैं लेकिन शासन की अंदेखी और स्टोर संचालकों की मनमानी के चलते नियम विरूद्ध काउन्टर सैल की जा रही है इतना ही नहीं बल्कि बल्कि थोक विक्रता का तो केबल नाम ही है बांकि काम तो पत्ते कातने का ही किया जा रहा है ।
प्रतिबंधित दबाओं का विक्रय प्रमुख-
क्षेत्र के अधिकांश मेडीकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दबाओं का विक्रय मनमाने ढंग से और मनमानी कीमतों पर किया जा रहा है ऐसे ड्रग भी इस मेडीकल स्टोरों की प्रसिद्ध को बढा रहे हैं जो कि नशे की श्रेणी में आते हैं इसी के चलते शाम ढलते ही इन स्टोरों पर ग्राहकों का जमाबड़ा लगना शुरू हो जाता है।