Kolaras News-जमकर फल-फूल रहा है कच्ची शराब का कारोबार, लुकबासा चौकी पुलिस खामोश

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस अंचल के लुकबासा चैकी क्षेत्र में विगत काफी समय से कच्ची शराब का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है लेकिन आज दिनांक तक लुकबासा चैकी पुलिस इस गोरख धंधे पर लगाम नहीं लगा पाई है जिसका परिणाम है कि अब लुकवासा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों स्कूलों आदि के समीप भी कच्ची शराब का यह कारोबार शुरू हो गया है जिसके चलते क्षेत्र में नशा और नशेड़यों की तादात दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है खुलेआम हो रहे इस कारोबार की चपेट में सर्वाधिक युबा पीढ़ी देखने को मिल रही है जो कि क कीमत पर मिलने बाली इस कच्ची शराब का सेवन करती नजर आ रही है यही नहीं बल्कि इस क्षेत्र में इस कच्ची शराब के कारोबार पर लुकबासा पुलिस द्वारा लगाम न लगा पाने के चलते इन शराब कारोबारीयों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब तो क्षेत्र के सार्वजनिक स्थल और स्कूलों के समीप भी यह धंधा किया जा रहा है।
स्कूल के पीछे होता है कच्ची शराब का करोबार-
सूत्रों के मुताबिक लुकवासा चैकी क्षेत्र के शा. हायर सेकेण्ड्री स्कूल के पीछे विगत वर्षों से कच्ची शराब बनाने एवं बेचने का गोरख धंधा खुलेआम किया जा रहा है जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना हुआ है स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत काफी बर्षों से उक्त स्थान पर कच्ची शराब का कारोबार बेरोकटोक किया जा रहा है जिस पर आज दिनांक तक लुकवासा चैकी पुलिस लगाम नहीं लगा सकी है इतना ही नहीं बल्कि अब तो क्षेत्र में अनेक स्थानों पर यह गोरख धंधा हो रहा है जिसकी जानकारी भी पुलिस को है लेकिन फिर भी पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती।
अन्य अबैध कार्य भी बदस्तूर जारी-
अंचल का लुकबासा क्षेत्र गैरकानूनी कार्यों के लिये अपनी खासी पहचान बना चुका है यहां कई प्रकार के गैरकानूनी धंधे संचालित हो रहे हैं जो कि सबकी नजर में भी हैं लेकिन आश्चर्य कि पुलिस की नजर से फिर भी बच रहे हैं या फिर यूं कहें कि पुलिस इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है।इस विषय पर जब हमारे संबाददाता द्वारा स्थानीय लोगों से चर्चा की गई तो सामने आया कि लुकबासा क्षेत्र अपने गैरकानूनी कार्यों के लिये काफी विख्यात रहा है और बे सभी कार्य आज भी बेखौफ बदस्तूर जारी हैं लेकिन पुलिस का कोई ध्यान नहीं है।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post