kolaras news-शिक्षा माफियाओं पर कार्यवाही से कतरा रहा है कोलारस शिक्षा विभाग

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस अनुविभाग में नियम-कानूनों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे निजी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करने से कतराता स्थानीय शिक्षा विभाग इस बात को साफ करता नजर आ रहा है कि अंचल में नियम विरूद्ध संचालित निजी स्कूल निगेहवानों की सरपरस्ति में ही संचालित किये जा रहे हैं यहां बताना लाजमी होगा कि कोलारस नगर सहित लुकवासा और सेसई सड़क में नियम विरूद्ध संचालित स्कूलों के विषय में हमारे द्वारा लगातार समाचार प्रकाशित किये जाने तथा जिला शिक्षा केन्द्र को समक्ष में दिये गये आवेदन के उपरान्त जिला परियोजना समन्वयक के निर्देशानुसार एक पत्र दिनांक 22जुलाई को कोलारस बीआरसी को जारी किया गया था जिसमें अंचल में नियम विरूद्ध संचालित निजी स्कूलों की जांच तीन सदस्यी दल के माध्यम से कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने के लिये निर्देशित किया था इस तीन सदस्यी दल में कोलारस बीआरसी, बीएसी प्रथम राजकुमार दौहरे तथा आरटीई प्रभारी दीपक भागौरिया को शामिल किया गया है ।
लेकिन जिला शिक्षा केन्द्र से जारी पत्र दिनांक से लेकर आज तक 11दिन बीत जाने के उपरान्त भी कोलारस शिक्षा विभाग इन निजी स्कूलों में जांच करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है जिसे देखते हुऐ यहां कहा जा सकता है कि शिक्षा माफियाओं पर कार्यवाही से कतरा रहा है कोलारस शिक्षा विभाग!
इनका कहना है कि -
उक्त मामले में जांच हेतु हमें पत्र प्राप्त हुआ है जिसकी जांच हेतु हमारे द्वारा सभी तैयारीयाॅ की जा चुकी हैं आगामी सोमवार से जांच की कार्यवाही की जावेगी।
जीएस गोलिया-कोलारस बीआरसी
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post