Breaking News-कोलारस विधायक की सराहनीय पहल, विधायक निधी से बनेगा शुलभ काॅम्पलैक्स


दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा ग्राम खतौरा में शुलभ काॅम्पलैक्स की बर्षों से खलती कमी को दूर करने के लिये विधायक निधी से एक शुलभ काॅम्पलैक्स के निर्माण की घोषणा की गई है जिसमें बताया गया है ग्राम खतौरा में कोई भी शुलभ शौचालय न होने के चलते आमजन खासकर महिलाओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जो कि हमारे लिये शर्म की बात है जिसे देखते हुऐ विधायक रघुवंशी द्वारा विधायक निधी से मय ट्यूबवैल पेयजल सहित शुलभ काॅम्पलैक्स स्वीकृत किया गया और यही नहीं बल्कि उक्त प्रोजेक्ट के लिये स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है विधायक रघुवंशी की फेसबुक बाॅल से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस स्थल चयन हेतु अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार,पटवारी ने मौके पर पहुँचकर इन्दार रोड़ पर डी.पी. के पास रोड़ किनारे नाली से लगीं हुई भूमि चिन्हित की हैं।
जिसका सीमांकन दो,तीन दिन में करके भूमि उपलब्ध होंगी। और यहाॅ सर्व सुविधा युक्त शुलभ काॅम्पलैक्स का कार्य प्रारम्भ किया जा सकेगा।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post