देखिये जरा -कितनी जानों को जोखिम में डाल रजवाड़ों की तरह ग्रामीणें की पीठ पर बैठ पुल पार कर रहा है पटवारी
byDabang News•
0
यह मामला शिवपुरी जिले के कोलारस अंचल के ग्राम साखनौर का है जहां विगत दिवस सिंध नदी के भारी उफान के चलते लोगों के घरों में पानी भर जाने से हुऐ नुकसान का जायजा लेने पहुंचा पटवारी ,लेकिन रास्ते में पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने के कारण कितनी जानों को जोखिम में डाल रजवाड़ों की तरह ग्रामीणें की पीठ पर बैठ कर उक्त पटवारी ने पुल को पार किया यह मामला शोसल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है।