दबंग रिपोर्ट लुकवासा-
आज ईद के मुबारक मौके पर लुकबासा में सभी मुसलमान भाईयों ने मण्डी प्रांगण में ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को गले मिल मुबारकबाद दी, साथ ही आज इस मौके पर लुकबासा सहित कोलारस,बदरवास तथा सम्पूर्ण जिले में सद्भावना और भाईचारे की मिसाल पेश की गई।
इस मौके पर सभी हिन्दू-मुसलमान भाईयों ने गले मिल एक दूसरे का ईद की मुबारकबाद दी जिससे क्षेत्र का माहौल खुशी और प्रेम से सराबोर सा प्रतीत हो रहा था।