आदिवासी कालौनी पडोरा मे रेडक्रास सोसायटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

कोलारस -
रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष एव एस० डी० एम० (आई० एस० ) आषीश तिवारी के निर्देशअनुसार रेडक्रास सोसायटी के सचिव वी0के0 गोयल सदस्य ओ० पी० भार्गव सुरेश जैन,व्रजमोहनजाट ,अमर लाल आदिवासी ,मोहित .भार्गव प्रिया गोयल ,मुदित भार्गव द्वारा पडोरा आदिवासी कालौनी मे जाकर बुजुर्ग;महिलाओ एव वच्चो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही फल एवं विस्कुट वितरित किऐ गऐ । रेडक्रास के सचिव की०के० गोयल ने वताया कि आज विश्व आदिवासी दिबस है आज के दिन विश्वभर मे आदिवासियो का सम्मान किया जा रहॉ है । श्री गोयल ने कहॉ कि वर्षात के दिनो मे साफ सफाई ध्यान दे रोटी खाने से पहले हाथ जरूर धोये इस दौरान आदिवासियो की मौजुदा हालात समस्याओ एवं सरकार द्ववारा दी गए उपलब्धियो की जानकारी दी । रेडक्रास सदस्य ओपी भार्गव .कहॉ कि आज विश्व आदिवासी दिवस है इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र ने भाषा को आदिवासी का वीम वनाया है जो पूरे विश्व की जनसंख्या का पॉच प्रतिशत है मुख्य बात तो यह है कि यह आबादी सात हजार भाषाऐ बोलती है  और पाँच हजार तरह की संस्कृतियों का प्रन्नातकानधित्व करती है ।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post