BIG BREAKING-सरकारी स्कूल का भवन गिरने से हुआ हादसा, आधा दर्जन बच्चे घायल

दबंग रिपोर्ट बैराड़-
अभी-अभी खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक शासकीय स्कूल का भवन गिर जाने से लगभग आधा दर्जन बच्चों के घायल होने होने की सूचना है जिनमें से गंभीर रूप से घायल 2 बच्चों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ नगर के शासकीय विजय आनंद स्कूल की बिल्डिंग की गिर गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं। जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें शिवपुरी रेफर किया गया है। हादसे के बाद कुछ बच्चे मलबे में दब गए थे। जिन्हें स्कूल स्टाफ ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया। घटना की जानकारी मिलते ही शिवपुरी पुलिस और नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यहां बताना लाजमी होगा कि पिछले साल ही इसे शासकीय बनाया गया है। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त नौवीं क्लास में 6 बच्चे पढ़ रहे थे। तभी स्कूल की पिछले हिस्से की दीवार भर-भराकर गिर गई। जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post