BADARWAS NEWS-झोलाछाप डाॅक्टर कल्याण सिंह पर प्रशासन अभी तक नहीं सका कार्यवाही

दबंग रिपोर्ट बदरबास-
जिले के बदवास ब्लाॅक अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत बरौदिया में अपना ढेरा जमाये बैठे झोलाछाप डाॅक्टर कल्याण सिंह के गलत इलाज तथा मासूम को एक्सपायर, सैंपल की दबाईयां दी गईं थीं जिनका सेवन करने के उपरान्त बच्चे की हालत और भी बिगड़ गई थी। उक्त मामले में सामने आया कि झोलाछाप डाॅक्टर कल्याण सिंह द्वारा बच्चे को गलत तथा एक्सपायर दबाईयां दी हैं जो कि सैपल की दबा है जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य अधिकारी बदरवास को की थी जिन्होंने मामले में शख्त कार्यवाही किये जाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन आज दिनांक तक कार्यवाही तो दूर प्रशासन हरकत में भी नहीं आ सका।
जिसके बाद प्रार्थी द्वारा उक्त मामले की शिकायत जिला कलैक्टर महोदया् को भी लिखित रूप में की लेकिन इस बार भी प्रार्थी के हाथ निराशा ही लगी जिसे तंगाकर प्रार्थी ने सीएम हैल्पलाईन का सहारा लिया है। लेकिन बहां से भी निराकरण की अभी कोई उम्मीद जगती दिखाई नहीं दे रही है फिलहाल मामला जांच में बताया जा रहा है।
क्या कभी हो सकेगी कार्यवाही-
जिले सहित अंचलों,ग्राम,कस्बों में गली-गली ढेरा जमाये बैठे झोलाछापों पर कार्यवाही को लेकर प्रशासन का लापरवाह रवैया ही देखने को मिलता है विगत दशकों से लेकर आज तक प्रशासन इस विषय को गंभीरता से नहीं ले पाया है जबकि प्रशासन की इस बड़ी लापरवाही के चलते कई हादसे,घटनाऐं आये दिन क्षेत्रों में देखी जाती हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के भृष्ट अधिकारीयों के कान में जूं तक नहीं रेंगती, इसी का परिणाम है कि आज गली-गली में हर जगह झोलाछाप डाॅक्टर आसानी से देखे जा सकते हैं ।
किसी बड़ें हादसे का इंतजार कर रहा है प्रशासन?
उक्त मामले में तमाम शिकायतों के उपरान्त भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर पाया है जिसके चलते आज भी उक्त झोलाछाप बेखौफ तरीके से अपनी चलती-फिरती दुकान चला रहा है इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post