दबंग रिपोर्ट कोलारस-
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां एक ओर इंसान के पास जहां अपने और अपनों के लिए समय ही नहीं है तो बहीं दूसरी ओर इस सब से परे कई लोग आज भी ऐसे हैं जो प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना अमूल्य समय ही नहीं बल्कि जी जान लगाने को तत्पर हैं।इस दिशा में हमारे जिले में कई नगर कस्बों में लोग प्रति बर्ष पर्यावरण संरक्षण तथा प्रकृति को पुनः हरा भरा बनाने की दिशा में कार्यरत हैं।इन दिनों शिवपुरी शहर के पर्यावरण बाबा को तो हम भली भांति जानते ही हैं जिनके प्रकृति प्रेम के किस्से काफी मशहूर हैं और इसी दिशा में दूसरे पर्यावरण बाबा 2 हैं कोलारस के एडवोकेट संतोष कुमार गौड़ जिन्होंने स्वयं के व्यय पर अपने ही कृषि फार्म पर नगर को हरा भरा बनाने के संकल्प से 1000 से अधिक पौधे तैयार किये और अपने इस संकल्प में अपने एडवोकेट साथियों, अन्य मित्रों सहयोगीयों को साथ ले बृक्षारोपण करने का सिलसिला शुरू कर दिया।यहां गौरतलब होगा कि पूर्व में संतोष कुमार एवं उनके सभी साथियों ने ए. बी.रोड़ स्थित सुनील श्रीवास्तव के फार्म तथा अन्य कई जगह बृक्षारोपण का कार्य किया है साथ ही रोपे गए पौधों के लालन-पालन की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं ।
इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार एबं अपराध नियंत्रण संगठन के बैनर तले आगामी 04 अगस्त रविवार को कोलारस अंचल के ग्राम कुम्हरौआ रोड़ स्थित खालसा कृषि फार्म पर एक भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसकी रूप रेखा को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह कार्यक्रम जिले ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर पर एक ऐतिहासिक, यादगार आयोजन साबित हो सकता है।
जानकारी के अनुसार कोलारस में आगामी दिनांक 04 अगस्त रविवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के ब्रांड एंबेसडर पं. मोहित नवानी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र माथुर जी के निर्देशानुसार आई एच आर सी सी ओ (ihrcco) कोलारस के कार्यकर्ताओ द्वारा खालसा कृषि फार्म कुम्हारौआ रोड कोलारस पर 04 अगस्त 2019 रविवार 11 बजे महावृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे 1000 से अधिक पौधे लगाये जायेंगे। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष गौड़ द्वारा स्वयं के व्यय से तैयार 50,000 हजार पौधे प्रदेश अध्यक्ष श्री माथुर को रोपण हेतु भेंट किये जायेंगे। संगठन ने एक लाख पौधे निशुल्क वितरण का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर कई पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया जायेगा। कार्यक्रम में श्री एम सी पवार आई. जी. सीआरपीएफ, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र माथुर,जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा आदि सहित संगठन के विभिन्न प्रदेश पदाधिकारी पत्रकार गण अभिभाषक आदि आम जन सम्मलित होंगे ।