Kolaras News-उत्कृष्ठ विद्यालय में प्रवेश लेने बाले विद्यार्थीयों से बसूली जा रही मनगणंत शुल्क


दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस नगर में मानीपुरा स्थित शा.उत्कृष्ठ उच्चतर मा विद्यालय में इन दिनों चल रही प्रवेश प्रक्रिया में धांधली का मामला सामने आया है बताया जा रहा कि विद्यालय स्टाफ द्वारा निशुल्क प्रवेश फार्म को 10रूपये में बेचा जा रहा है तथा फीस भी मनमाने ठंगब से बसूल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोलारस उत्कृष्ठ विद्यालय में 9वी एवं 10वीं कक्षा के लिये चल रही प्रवेश प्रक्रिया में विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यार्थीयों से मनमाने ठंग से शुल्क बसूला जा रहा है यहां प्रवेश फार्म जो कि निशुल्क है जिसके नाम पर कक्षाध्यापकों द्वारा छा़त्रों से 10 रूपये लिये जा रहे हैं तथा 10 वीं कक्षा के विद्यार्थीयों से बार्षिक शुल्क के नाम पर जो शुल्क लिया जा रहा है वह भी भिन्न-भिन्न है । इस विषय पर जब हमारे संबाददाता द्वारा विद्यालय स्टाफ से जानकारी लेनी चाही तो स्टाफ द्वारा जानकारी देने से इकार कर दिया गया ।
इनका कहना है-
विद्यालय द्वारा जो प्रवेश फार्म के लिये 10 रूपये लिसे जा रहे हैं वे इसलिये कि कई छात्र फार्म तो ले जाते हैं लेकिन प्रवेश नहीं लेते ऐसे विद्यालय को नुकसान होता है इसलिय फार्म फीस रखी गई है जिससे वे ही छात्र फार्म लेंगे जिन्हे प्रवेश लेना है और रही बात मनमाने ठंग से फीस लेने की तो हम बता दें कि 1365 रूपये फीस है जिसकी बकायदा हम रसीद दे रहे हैं बांकि जो अन्य राशि की आप बात कर रहे हैं बह छात्रबृति आॅनलाइन, मैपिंग बोर्डफीस आदि की है जिसे अन्य खर्चों में गिना जा सकता है जो हमारे द्वारा ली जा रही है।
योगेन्द्र सिंह दादौरिया
शिक्षक उत्कृष्ठ विद्यालय

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post