दबंग रिपोर्ट कोलारस-
शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में इन दिनों चल रही ''तबादला'' फिल्म की शूटिंग नेता नगरी से लेकर नौकरशाही और आमजन में का फी चर्चा का विषय बनी हुई है जिसे लेकर शोशल मीडिया पर बायरल हो रहीं तस्बीरें भी बहुत कुछ बयां करती नजर आ रहीं है बास्तव में यह किसी बाॅलीबुड या हाॅलीबुड फिल्म की शूटिंग नहीं पर हाॅ फिल्मी तर्ज पर हो रहे नौकरशाही के तबादलों की दास्तान है जिसमें कोलारस के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादब हीरो का किरदार निभा रहे हैं ।
यहां बता दें कि बीते लोकसभा चुनावों में पूरे देश में कांग्रस का जो सुपड़ा साफ हुआ है उसे लेकर चिंतित कांग्रेसीयों के मन का मलाल अब नौकरशाही पर फूटता नजर आ रहा है गौरतलब होगा कि मध्यप्रदेश में अभी विगत दिनों हुऐ तबादलों में कुत्तों का तक तबादला होने संबंधी पोस्टें शोशल मीडिया पर खूब टें्रड कर रहीं थी इसी क्रम में कोलारस विधानसभा में हुऐ पंचायत सचिवों के तबादले भी महज इस लिये चर्चा का विषय बने हुऐ हैं क्योंकि उनमें पंचायत सचिवों के तबादले को लेकर कोलारस कांग्रेस के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह का लेटर सामने आया जिसमें स्पष्ठ रूप से उक्त सचिवों को विधानसभा की ग्राम पंचायतों से अन्यत्र स्थानांतरण किये जाने का हवाला दिया हुआ है जिसका कारण चुनाव में कांग्रस की हुई शिक्त बताया जा रहा है।इतना ही नहीं वल्कि इसी के ठीक बाद में अब शिक्षकों के तबादले को लेकर भी पूर्व विधायक का एक पत्र बायरल हो रहा है जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह को पत्र के माध्यम से कोलारस विधानसभा के बदरबास विकास खण्ड में पदस्थ शिक्षकों के तबादले जिले के बाहर किये जाने की अनुशंशा की गई है।
इस प्रकार से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार में कोलारस विधानसभा से पूर्व विधायक के पत्रों के आधार पत्र स्थानांतरण का जो खेल खेला जा रहा है बह कहां तक जायज है क्या इस खेल की मुख्य बजह चुनाव ही हैं या कुछ और, इसी को लेकर विधानसभा में अभी चर्चाओं का बाजार गर्म होता नजर आ रहा है यहां गौरतलब होगा कि इससे पूर्व में राशन की दुकानों के सैल्समैनों को हटाने का मामला भी खूब चर्चाओं में रहा था।