Kolaras News-ग्राम पंचायत साखनौर सरपंच-सचिव ने बना दिया मौत का रास्ता,प्रशासन को बड़े हादसे का इंतजार


दबंग रिपोर्ट कोलारस -
कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत साखनौर में एक अनौखा मामला सामने आया है जिसमें सरपंच,सचिव द्वारा ग्रामीणें के हितों को नजर अंदाज करते हुऐ साखनौर से भड़ौता की ओर जाने बाले रास्ते पर बारिश के मौसम से पूर्व रास्ता सुगम बनाने के लिये किये जाने बाले मुरमीकरण की अपेक्षा रास्ते को और दूभर बना दिया है यहां आये दिन हादसे हो रहे हैं यहां बतादें कि उक्त कच्चे रास्ते पर मुरमी करण की बजाय सरपंच,सचिव द्वारा सिंध की काली रेत डलवाई गई है जिससे यहां से गुजरने बाले बाहनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
यहां गौरतलब होगा कि सिंध की काली रेत रास्ते में फैलाई जाने के बाद यहां से गुजरने बाले दो पहिया बाहन इस रास्ते पर फिसलने से आये दिन दुर्घटनाओं जैसी बारदातें भी सामने आ रही हैं लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत पर प्रशासन ने आज दिनांक तक कोई कार्यवाही तो दूर बल्कि इस मामले पर नजर डालना तक उचित नहीं समझा जिससे यह साबित होता है कि पंचायतों में चल रही अंधेर गर्दी पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है ।
ग्राम विकास कार्यों में बड़े स्तर पर हुआ घोटाला-
यही नहीं बल्कि ग्राम पंचायत साखनौर में अभी तक हुऐ ग्राम विकास कार्यों में भी जमकर घोटाला किये जाने का मामला सामने आ रहा है बताया जा रहा है सरपंच,सचिव द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों जैसे सीसी आदि में सिंध की काली रेत का ही उपयोग किया गया है साथ ही अन्य निमार्ण कार्यों में भी गुणवत्ता को दरकिनार कर मनमाने ठंग से कराये गये हैं जिन्हें उपयंत्री द्वारा कमीशन के फेर में हरी झण्डी दी गई है।
इनका कहना है-
कोलारस जनपद सीईओ छुट्टी पर होने तथा ए.ई अर्चना चाबला से उनके फोन नम्बर पर सम्पर्क करने पर बातचीत न हो पाने के चलते मामले पर प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी ।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post