Kolaras News-प्रशासन पर हावी निजी स्कूल संचालक,आरटीई से हुआ मोहभंग, विभाग ने जारी किया नोटिस

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस अंचल में शासन के नियमों को ताक पर रख स्कूल संचालित कर रहे शिक्षा माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब तो ये शिक्षा माफिया शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की तक नहीं सुनते, जी हां मामला अभी हाल ही में विगत दिवस दिनांक09 तारीख को दोपहर 2बजे आरटीई सत्र् 2019-20 की आॅनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन बीआरसीसी कार्यालय कोलारस में किया गया था जिसके संबंध में सभी निजी स्कूल संचालकों ब्हाटस्एप ग्रुप तथा संचालकों के निजी मोबाइल नम्बर पर मैसेज के माध्यम से सुचित किया गया था लेकिन पूर्व में सुचना दिये जाने के उपरान्त भी निजी स्कूल संचालकों ने उक्त बैठक में उपस्थित होना मुनासिब नहीं समझा, जिससे साफ जाहिर होता है कि अंचल के निजी स्कूल संचालक अपने कार्य और नौनिहालों के भविष्य के लिये कितने चिंतित हैं। यहां गौरतलब होगा कि निजी स्कूल संचालकों की मनमानी और लापरवाही पूर्ण रवैये के चलते प्रति वर्ष कोलारस में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया बाधित होती रही है।जिसके चलते ऐसा प्रतीत होता है कि अंचल के निजी स्कूल संचालकों का शासन के आरटीई अधिनियम से मोहभंग हो गया है।
बताया जा रहा है कि उक्त बैठक में अंचल के तमाम स्कूलों में से मात्र 7-8 स्कूल संचालक ही उपस्थित रहे अन्य स्कूल संचालकों ने कोलारस बीआरसीसी के इस आदेश सहित बैठक को मजाक में उड़ा दिया और बैठक में आना तक मुनासिब नहीं समझा, यहां बतादें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कोलारस अंचल के निजी स्कूल संचालकों (शिक्षा माफिया) ने अपने ही विभाग के फरमान को हवा में उड़ाया हो बल्कि कोलारस में अक्सर या फिर यूं कहें की हर बार ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है जब भी शिक्षा विभाग द्वारा कभी किसी संबंध में जानकारी लेने या देने के लिये किसी बैठक का आयोजन किया जाता है या किसी को बुलाया जाता है तो यही आलम देखने को मिलता है कि कुछ छोटे-मोटे स्कूल संचालक तो उपस्थित हो जाते हैं लेकिन अंचल के बड़े स्कूल संचालक कभी इन बैठकों में दिखाई नहीं देते। इसे हम क्या समझे क्या इन स्कूल संचालकों को विभाग की कोई आवश्यक्ता ही नहीं है या फिर इस प्रकार की बैठकों में उपस्थित होना इनकी शान के खिलाफ है। खैर जो भी हो लेकिन इस बार कोलारस बीआरसीसी भी निजी स्कूल संचालकों की इस नाफरमानी के चलते सख्त लहजे में दिखाई दिये जिन्होंने बैठक में उपस्थित न होने बाले एवं समय से न आने बाले निजी स्कूल संचालकों को तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा है और बताया जा रहा है कि संतोेषजनक जबाब न मिलने पर विधिवत कार्यवाही की जायेगी ।
इन स्कूल संचालकों को जारी हुआ नोटिस-

  • चाण्क्य अकैडमी पब्लिक हाई स्कूल कोलारस
  • चाइल्ड जोन स्कूल कोलारस
  • देल्ही पब्लिक माॅडल स्कूल जगतपुर कोलारस
  • हैप्पी होम किड्स काॅन्वेंट स्कूल मानीपुरा कोलारस
  • लिटिल स्टार पब्लिक स्कूल लुकबासा कोलारस 
  • बाबा अमरीक सिंह हाई स्कूल, गुरूद्धारा पड़ोरा कोलारस
  • जय काॅन्वेंट हायर सेकेन्ड्री स्कूल डेहरवारा कोलारस
  • हाॅलीक्रास काॅन्वेंट स्कूल ए.बी. रोड़ कोलारस
  • मुस्कान पब्लिक स्कूल लुकवासा कोलारस
  • हैप्पी हाॅम पब्लिक स्कूल एप्रोच रोड़ कोलारस
  • कोलारस पब्लिक सेकेन्ड्री स्कूल कोलारस
  • नेशनल काॅन्वेंट स्कूल कोलारस प्राइमरी/मिडिल 
  • एसडीएम पब्लिक स्कूल कोलारस
  • चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल सेसई सड़क कोलारस
  • सेंन्ट्रल काॅन्वेंट स्कूल जगतपुर कोलारस
  • ज्ञानस्थली अकैडमी लुकवासा कोलारस
  • सिटी सेंटर पब्लिक स्कूल मानीपुरा कोलारस
  • लिटिल एंजिल माध्यमिक विद्यालय बस्ती कोलारस

ये रहे समय घण्टा लेट-

  • सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर संतफार्म जगतपुर कोलारस
  • माॅर्डन लाइफ स्कूल गाय़त्री काॅलौनी कोलारस
  • द किड्स गार्डन पब्लिक स्कूल ग्राम मोहरा कोलारस

इनका कहना है -
आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में हमारे द्वारा आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें जो स्कूल संचालक उपस्थित नहीं हुऐ उन्हें हमने कारण बताओं नोटिस जारी कर दो दिवस के भी जबाब मांगा है संतोषजनक जबाब न मिलने पर हम अपने बरिष्ठ अधिकारीयों को मामले से अवगत करा, विधिवत उचित कार्यवाही करेंगे।
जीएस गोलिया -बीआरसीसी कोलारस
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post