KOLARAS NEWS-4 घण्टे चले सफल रैस्क्यू आॅपरेशन में कोलारस तहसीलदार की भूमिका अह्म

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
बीते दिनों हुई तेज बारिश के चलते विगत दिवस कोलारस अंचल से गुजरने बाली सिंध नदी उपने उफान पर थी हालात यह थे कि विगत दिवस शुक्रवार की शाम को सिंध नदी पचावली पुल से लगभग दो फीट उपर बह रही थी इसी बीच ग्राम भड़ौता से सटे राजघाट पर पानी का वहाव काफी तेज था जिसके कारण आवागमन तो बाधित हुआ ही था लेकिन इसी बीच देव स्थान रेशम माता मन्दिर पर दर्शन के लिये आये कल्लू जाटव निवासी चकराना तह.पोहरी रास्ते में फंस गया, यहां गौर तलब होगा कि रेशम माता मन्दिर से पहले ठाकुर बाबा स्थान पड़ता है जो कि सिंध और गुंजारी नदी के बीच में है और पानी के तेज बहाव के चलते उक्त युबक इसी स्थान पर बीच में फंस गया था जिसे देख ग्रमीणों ने प्रशासन को सुचना दी जिसके बाद कोलारस तहसीलदार मौके पर पहुंची और रैस्क्यू टीम को सूचना कर बुलवाया गया जिसके बाद करीब चार घण्टे चले इस रैस्क्यू आॅपरेशन के फलस्वरूप उक्त युवक को सकुशल बापस लाया गया । 
कोलारस तहसीलदार की अह्म भूमिका-
घटना की सूचना मिलते ही कोलारस तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर तत्काल मौके पर पहुंची और रैस्क्यू टीम को बुलाया तथा 4घण्टे तक चले इस आॅपरेशन के बीच तहसीलदार मौके पर ही मौजूद रह पूरी कार्यवाही को न केबल देख ही रहीं थीं बल्कि रैस्क्यू टीम की भी हौंसला अहजाही कर रही थीं यहां गौरतलब होगा कि उक्त स्थान पर सिंध नदी में ज्यादा मात्रा में बड़े-बड़े पत्थर तथा बीच-बीच में टापू स्थित हैं जिसके चलते यहां रैस्क्यू आॅपरेशन करना भी वहुत मुश्किल की बात है लेकिन शिवपुरी होमगार्ड के जबानों की लगन और कोलारस तहसीलदार का कुशल नेतृत्व इस सफल रैस्क्यू आॅपरेशन का मुख्य कारण बना।
चर्चा का विषय बनी जिम्मेदार अनुविभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति-
मौके पर अनुविभागीय अधिकरी की अनुपस्थिति ग्रामीणों और यहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय रही साथ ही कथित तौर पर सामने आ रही चर्चाओं के अनुसार कुछ लोगों का कहना था कि जब ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना कोलारस अनुविभागीय अधिकारी को दी वे गैर जिम्मेदाराना तरीके से बोले कि मीडिया को सूचना करो बे आकर उपर सूचना कर देंगे जिसके बाद रैस्क्यू टीम आ जायेगी । हांलाकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी क्योंकि बहां मौजूद किसी भी शख्स के पास इस संबंध में कोई रिकाॅर्डिंग नहीं थी । 
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post