दबंग रिपोर्ट कोलारस -
अभी -अभी खबर आ रही है कि कोलारस नगर के फोरलेन बायपास पर से होकर लुकबासा की जो रहे एक ओटो ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी है जिसके चलते आॅटो में सवार 10 लोगों में से 03 गंभीर रूप से घायल हो गये और अन्य 07 को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही एनएआई की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाॅ से 03 लोगों को हालत गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय शिवपुरी रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अभी-अभी एक नया आॅटो कोलारस फोरलेन बायपास से होकर लुकवासा की ओर जा रहा था कि एका-एक आकर खड़े ट्रक से जा टकराया जिसमें सबार सभी लोग घायल हो गये घायलों में कल्याणसिंह यादव उम्र 55साल निवासी टुड़याबद, अखयसिंह पुत्र चिरांेजीलाल जाटब उम्र18 साल निवासी उकावल, प्रीति पुत्री देवेन्द्र यादव उर्म 10साल निवासी टुड़याबद, मनोज बाई पत्नि दिनेश बाल्मीक उम्र 25 साल निवासी विजरौनी, इन्द्रजीत पुत्र रामप्रसाद जाटव उम्र 20 साल निवासी खरई, दिनेश सहित 10 लोग घायल हो गये, जिनमें से तीन को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय शिवपुरी रैफर कर दिया गया गया है।