दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस अंचल में शासन के सभी नियम कानूनों को खूंटी पर टांग कर संचालित हो रहे निजी स्कूलों पर कार्यवाही करने के लिये जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी द्वारा एक पत्र जनपद शिक्षा केन्द्र कोलारस को जारी किया गया है जिसमें तीन सदस्यीय दल के माध्यम से चिन्हित निजी स्कूलों में जांच कर प्रतिवेदन भेजने की बात कही गई है।
जानकारी के अनुसार नवीन शिक्षण सत्र् प्रारम्भ होने के साथ ही कोलारस अंचल में संचालित कुछ निजी स्कूल आरटीई के नियमों को ताक पर रखकर संचालित किये जाने के मामले लगातार हमारे संस्थान दबंग न्यूज द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किये जा रहे थे जिन पर आला अधिकारीयों की प्रतिक्रिया भी लगातार ली जा रही थी उक्त मामलों को लेकर हमारे द्वारा दिनांक 17 जुलाई को एक पत्र जिला परियोजना समन्वयक तथा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी को समक्ष में प्रस्तुत किया गया था साथ ही उक्त विषय पर चर्चा भी की गई थी जिसके उपरान्त जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुऐ दिनांक 22 जुलाई को एक पत्र जनपद शिक्षा केन्द्र कोलारस को जारी किया गया था जिसमें तीन सदस्यीय दल गठित कर उक्त निजी स्कूलों की जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया है। यहां बतादें कि उक्त तीन सदस्यीय जांच दल में कोलारस बीआरसीसी जीएस गोलिया, बीएसी प्रथम राजकुमार दौहरे तथा आरटी प्रभारी दीपक भागौरिया शामिल हैं।