BIG BREAKING-भृष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,माफियाओं के समक्ष बौना साबित हुआ प्रशासन

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस अंचल में कायम खनन माफियाराज के सामने प्रशासन की क्या विसात रह गई है यह तो आय दिन हमें देखने को मिल रहा है कि किस तरह प्रशासन की नाक के नीचे ही माफिया अपने अवैध कारोबार को वेखौफ संचालित किये हुऐ हैं ऐसा इस समय नहीं बल्कि विगत काफी समय से चला रहा है जब अंचल में खनन माफियाओं द्वारा वेखौफ होकर सिंध का सीना छलनी करने का काम लगातार किया जा रहा है। ऐसे में कल दिनांक 14 जुलाई रविवार को जिलाधीश महोदय के निर्देशानुसार कोलारस एसडीएम सहित खनिज अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन ने मिलकर अंचल के ग्राम साखनौर और पिपरौदा में छापामार कार्यवाही करते हुऐ दोनों स्थानों से लगभग 600 ट्राली रेत का अबैध भण्डारण जप्त किया था और साथ ही जप्त रेत को डम्फरों से भरबाकर कोलारस रेस्ट हाउस में लाये जाने का कार्य भी किया, जिसे प्रशासन द्वारा अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही माना जा रहा था लेकिन फिर एकाएक ऐसा क्या हुआ उक्त कार्यवाही को अधूरा छोड़ प्रशासन एक-एक कर मौके से चलता बना और शेष भण्डारण लगभग 300टा्रली मौके पर ही छोड़ दिया गया । प्रशासन के इस रवैये के चलते उक्त बड़ी कार्यवाही केबल औपचारिकता मात्र साबित होकर रह गई ।
जानकारी के अनुसार कल प्रशासन द्वारा जिस बड़ी कार्यवाही के नाम पर सुर्खियां बटोरी गईं थी वह औपचारिता मात्र साबित हो रहीं हैं बताया जा रहा है उक्त कार्यवाही के द्वारान मौके पर मौजूद अनुविभागीय अधिकारी कोलारस किसी अन्य कार्य के चलते कार्यवाही को मौके पर ही अन्य खनिज अधिकरी, कोलारस एसडीओपी तथा टीआई को मौके पर छोड़ बहां से रवाना हो लिये जिसके बाद कोलारस एसडीओपी भी मौका देख बहां से चलते बने और फिर क्या था खनिज अधिकारी और कोलारस टीआई की सरपरश्ति में सैटिंग का खेल शुरू होने की खबरें आम होने लगीं और एक-एक कर पूरा प्रशासन मौके से रफूचक्कर हो लिया। और माफियाओं द्वारा शाम ढलते ही शेष रेत को मौके से हटा दिया गया ।कुल मिलाकर कल प्रशासन द्वारा रेत माफियाओं पर जो कार्यवाही का ढिंढोरा पीटा गया था बह भृष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
शाम ढलते ही छाबनी बना साखनौर, पिपरौदा-
सूत्रों के अनुसार भृष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रशासनिक कार्यवाही के उपरान्त कल उक्त दोनों ग्राम साखनौर और पिपरौदा में फिल्म बाॅर्डर जैसा आलम देखने के को मिल रहा था ऐसा लग रहा था उक्त ग्राम में युद्व छिड़ गया हो और जबाबी कार्यवाही के लिये यहां से टैंक और तोपें रवाना हो रहीं हों लेकिन यहां बतादें कि यह आबाज टैंक और तोपों की नहीं बल्कि माफियाओं की जेसीबी और लगभग आधा सैकड़ा से अधिक ट्रैक्ट्ररों की थी जो कि रात के अंधेरे में प्रशासन द्वारा दिये गये अभयदान की शेष रेत को किसी अन्य सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिये चल रहे थे।
खनिज अधिकारी की भूमिका संदिग्ध-
उक्त पूरी कार्यवाही में खनिज अधिकारी की भूमिका संदिग्ध होने की खबरें बायरल हो रहीं है बताया जा रहा है कि उक्त शेष रेत  को मौके से माफियाओं द्वारा भरे जाने की सूचना जब मीडिया को लगी तो खनिज अधिकरी को मामले से अबगत कराया जिस पर खनिज अधिकरी द्वारा बेतुका बयान देते हुऐ कहा गया कि में रात भर वहां निगरानी नहीं सकता, माफिया रेत ले जा रहे हैं तो ले जाने दो मैं क्या करूं।खनिज अधिकरी के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से तो यही साबित होता है कि माफियाओं की इस हरकत के पीछे खनिज अधिकरी की मिलीभगत हो सकती है!
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post