SHIVPURI NEWS -लूट का अड्डा बना खरई बैरियर, प्रशासन की मौन सहमति

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने बाला खरई आरटीओ चैक पोस्ट विगत काफी समय से अपने कारनामों के लिये सुर्खियों में बना हुआ है लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही प्रशासन द्वारा न किया जाना एक बेहद चिंतनीय विषय है जिले के खरई बैरियर पर बाहन मालिकों को अनैतिक रूप से परेशान किये जाने साथ-साथ अवैध बसूली तथा अभद्र ब्यहार हमेशा से चर्चा का विषय रहा है यहां से आये दिन गुजरने बाले बाहन चालकों को कार्यवाही का भय दिखाकर अवैध बसूली की जा रही है साथ ही यदि कोई बाहन चालक उक्त बसूली के विरूद्ध आबाज उठाता है तो यहां प्रबंधन द्वारा रखे गये प्रईवेट गुण्डे उसके साथ मारपीट करने से भी नहीं चूकते, इतना ही नहीं बल्कि ट्रान्सपोर्ट में बैठे प्रबंधक के रिश्तेदार बाहन चालकों से बाहनों के कागज लेकर कार्यवाही करने एबं कागज जप्ती आदि का झूठा भय दिखाकर गैरकानूनी तरीके से अवैध बसूली को अंजाम तो देते ही हैं साथ ही बैरियर पर मौजूद प्राईवेट गुण्डों द्वारा बाहन चालकों से मारपीट लूट-पाट जैसी बारदातों को अंजाम देना भी यहां आम बात हो गई है। जिसके चलते आय दिन राजस्व को तो खासा नुकसान हो ही रहा है लेकिन दूसरी ओर यहां से गुजरने बाले बाहन चालक भी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं कुल मिलाकर उक्त बैरियर कि लूट का अड्डा बना हुआ है। जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।
हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है खरई बैरियर-
अवैध बसूली के लिये जाना जाने बाला खरई बैरियर हमेशा से ही चर्चा का विषय बना रहा है जहां होने बाली बारदातों के चलते कई बार बड़ी-बड़ी घटनाऐं भी हो चुकी है लेकिन इस सबके बाबजूद भी आज दिनांक तक प्रशासन का यहां कोई कार्यवाही न करना अपने आप में एक बड़ा सबाल है जो शिवपुरी जिला प्रशासन को गहरे लाल घेरे में ला खड़ा करता है।
जिम्मेदारों को जाता है मासिक सुविधा शुल्क-
खरई बैरियर की पड़ताल के द्वारान गहराई में उतरने पर सूत्रों के हबाले से सामने आया कि यहां हाने बाले सभी नैतिक अनैतिक कार्यों पर प्रशासन की मौन सहमति का भी एक बड़ा कारण स्पष्ठ है जिससे जिले का हर बो जिम्मेदार भली-भांति परिचित है जो इस प्रजातंत्र में प्रहरी का दायत्व निभा रहा है। उक्त बैरियर पर होने बाले सभी गैरकानूनी कार्यों पर मौन सहमति के एवज में हर माह बैरियर प्रबंधन द्वारा मोटी रकम शुविधा शुल्क के एवज में जिम्मेदारों को बांटी जाती है जिसके बोझ तले दबे जिम्मेदार, और निरीक्षक यहां होने बाले सभी कानूनी, गैरकानूनी कार्यों को नजरअंदाज कर मौन साधना में नजर आते हैं।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post