shivpuri news-9 लाख 20 हजार रू के गांजे एवं 10 लाख के ट्रक के साथ चार आरोपियों को दबोचा

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  राजेश सिंह चंदेल ने समस्त थाना प्रभारियो को नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ शक्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये है जिसके परिणामस्वरूप  थाना दिनारा, ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 9 लाख 20 हजार रूपये का गांजा एवं एक ट्रक कीमत 10 लाख कुल मश्रुका कीमत 19 लाख 20 हजार रू का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 
दिनांक 04.06.19 को थाना प्रभारी दिनारा उनि. कैलाश नारायण शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मानसरोबर होटल के पास हाईवे के किनारे एक ट्रक टाटा 1109 खडा है जिसमे बडी मात्रा मे अबैध मादक पदार्थ है एवं दिनारा की तरफ आने बाला है, थाना प्रभारी दिनारा द्वारा अवगत कराने पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवुपरी  गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी करैरा श्री आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा के नेत्रत्व में टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा थनरा चौकी हाईवे पर पहुंच कर नाका लागाकर चैकिंग प्रारंभ की गई, करीब 20 मिनट बाद टाटा 1109 गाडी क्रं. CG-05-D-0783 करैरा तरफ से आती हुई दिखी जैसे ही पुलिस टीम ने उक्त ट्रक को रोकने की कोशिस की तो चालक द्वारा ट्रक को भागने की कोशिस की परन्तु पुलिस टीम ने बड़ी ही मुस्तेदी और साहस के साथ उक्त ट्रक को रोककर चालक को दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मलखान पुत्र ज्वाला प्रसाद राय उम्र 38 साल निवासी टीला का होना बताया एवं तीन अन्य साथी मोहन सिंह पुत्र बनमाली बाढई उम्र 28 साल, गजेन्द्र सिंह पुत्र लखन लाल दुवे उम्र 30 साल, देवेन्द्र पुत्र पूरण राय उम्र 25 साल निवासीगण टीला का होना बताया बाद आरोपी के ट्रक की बिधिबत तलासी ली गई, तलासी के दौरान ट्रक के फर्स की चादर मे लगे नटो पर संदेह होने पर नट खोलकर चादर हटा कर देखा तो नीचे बॉक्स मे सैलो टेप से पैक किये हुये गांजे के 92 पैकेट कुल गांजा 92 किलो कीमती लगभग 9 लाख 20 हजार रु. का मिला, बाद ट्रक कीमती 10 लाख एवं गांजा कीमती 9 लाख 20 हजार रु. कुल मश्रुका 19 लाख 20 हजार रु. को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उनि के.एन. शर्मा, आर. दीपेन्द्र सिंह गुर्जर, अंकित सिंह, बलवीर सिंह, रामबीर सिंह, मनीष गोस्वामी, हिमाचल, सैनिक धर्मपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए उक्त पुलिस टीम को बधाई दी।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post