Kolaras News -घोटाला उजागर होने के बाद भी प्रशासन नहीं करा पाया मामला दर्ज, लीपा-पोती की तैयारी

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
जिले के कोलारस अनुविभाग में संचालित समर्थन मूल्य खरीद केन्द्रों पर अमानक उपज खरीदने एवं कचरा, मिट्टी आदि मिलाऐ जाने के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें जिम्मेदारों द्वारा विचैलियोें से सांठ-गांठ के चलते इस अपराध को अंजाम दिया जा रहा है ऐसा किसी एक केन्द्र पर नहीं बल्कि अधिकांश केन्द्रों पर देखने को मिल रहा है इसी क्रम में विगत दिनों पूर्व कोलारस एसडीएम द्वारा श्रीजी बेयर हाउस पर छापा मार कार्यबाही की थी जिसमें मौके पर अमानक उपज के लगभग 600 बोरे जिनमें रेत,कचरा आदि मिला होना पाया गया था इसी के साथ ही नगर के एक क्लीनिक के पीछे चने की ट्राली में रेत मिलाये जाने की सूचना भी एसडीएम को मिली थी जिसपर  मौके पर पहुंच उक्त ट्रेक्टर को रंगे हाथ पकड़ा गया। एसडीएम की कार्यवाही के बाद जिला प्रशासन की नींद भी टूटी और नौ सदस्यीय जांच दल कोलारस श्रीजी बेयर हाउस पर पहुंचा और गोदाम को सील तो कर दिया, लेकिन दोषीयों पर अभी तक मामला दर्ज नहीं हो सका है जो कि कहीं न कहीं प्रशासन की इस कार्यवाही को संदेह के घेरे में खड़ा कर रहा है।
चार दिन से थाने में खड़ा है ट्रेक्टर-
एसडीएम द्वारा क्लीनिक के पीछे चने में रेत मिलाते हुऐ जिस ट्रेक्टर को पकड़ा था बो आज चार दिन से कोलारस पुलिस थाने में रखा हुआ है और पुलिस महकमा इस ट्रेक्टर की हिफाजत में लगा हुआ है लेकिन चार दिनों में उक्त ट्रेक्टर पर मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है।
मामले में दोषियों को अभदान देने की सुगबुगाहट-
उक्त पुरे मामले में अभी तक दोषियों पर कार्यबाही का न होना और प्रशासन का इस विषय में स्पष्ठ जबाब न दे पाना अब संदेह की श्रेणी आता नजर आ रहा है जिस प्रकार गोदाम सील किये जाने के बाद प्रशासनिक खैमे में जो हलचल इस मामले को लेकर चल रही है जिसके चलते दोषियों पर कार्यबाही में जो निकाला जा रहा है उसे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी उच्च स्तरीय दबाब में आकर प्रशासन कहीं इस मामले में लीपा-पोती कर दोषियों को अभयदान देने की योजना तो नहीं बना रहा ।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post