Bairad news-मरीजों को खपाई जा रही हैं एक्सपायरी दवाइयां



दबंग रिपोर्ट बैराड़- धीरज कुमार बलौठिया-

खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से हैं जहाँ गली गली में अपना डेरा जमाए बैठे नीम -हकीमों द्वारा अबैध रूप से अपने क्लीनिकों का संचालन किया जा रहा है ।बैराड़ क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी इन झोलाछाप डॉक्टरों के डेरे बेख़ौफ़ संचालित हैं जिन पर मरीजों की जेब के साथ साथ उनकी जान से भी खिलवाड़ किया जा रहा है साथ ही इलाज के नाम पर मरीज से मनमानी रकम ऐंठने के साथ ही एक्सपायरी दवाई भी खपाने का मामला आमने आया है जिसमें नगर के ही एक झोलाछाप द्वारा एक ग्रामीण को इलाज के द्वारान जो दबाइयाँ दी गयी उन पर एक्सपायरी डेट को काली स्याही से ढक दिया गया था मामला तब सामने आया जब उक्त ब्यक्ति का स्वास्थ्य उन दवाईयों के सेबन के बाद और भी बिगड़ गया जिसके बाद मरीज उक्त दवाईयों को साथ लेकर शिवपुरी एक निजी क्लिक पर पहुंचा जहां डॉक्टर ने उन दवाईयों को एक्सपायरी बताया। इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि बैराड़ नगर में किस प्रकार इन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है ।
सवालों के घेरे में स्वास्थ्य महकमा-
बैराड़ नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में झोलाछापों की बढ़ती संख्या और बेख़ौफ़ तरीके से अबैध क्लीनिकों का संचालन स्वास्थ महकमे की लापरवाही को जाहिर करता है ,क्या स्वास्थ महकमा बाकई में इस मामले से अनजान है या फिर किन्ही निजी स्वार्थों के चलते अनजान बनने की कोशिश कर रहा है । यह भी एक बड़ा सवाल है कि तमाम शिकायतों के बाबजूद भी इन झोलाछापों पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं होती ।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post