shivpuri news-एक बार फिर सुर्खियों में आया दलाल गढ़, प्रशासन फिर मौन

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
विगत काफी समय से अपने कारनामों के लिये शुमार शिवपुरी जिला परिवहन कार्यालय आज फिर खासी सुर्खियां बटोर रहा है, जी हां यहां की कार्यप्रणाली से तो आज जिले भर का हर छोटा बड़ा वह वाहन मालिक भलीभांति परिचित है जिसको यहां से लाइसेंस प्राप्त है!लेकिन फिर भी यहां बताना लाजमी होगा कि जिला परिवहन कार्यालय जहां बिना दलालों के कोई कार्य संभव नहीं है फिर चाहे बह नैतिक हो या अनैतिक यहां सभी कार्य दलालों के माध्यम से सहज ही हो जाया करते हैं यही कारण है कि उक्त विभाग को शिवपुरी जिले के दलाल गढ़ की भी संज्ञा दी गई है जहां हर कार्य हेतु अलग-अलग दलाल आपको कार्यालय में ही या कार्यालय के बाहर सहज ही मिल जाते हैं और दो गुनी-तीन गुनी राशि लेकर आपके हर नैतिक अनैतिक कार्य को सहज ही करा देते हैं।
लेकिन यहां बात आती है प्रशासन की तो अक्सर देखने में आता कि प्रशासन इस विभाग में हो रहे भृष्टाचार को लेकर कभी आगे आता दिखाई नहीं देता जिसका सीधा कारण उक्त विभाग की मोटी आय और उच्च स्तरीय बटौना माना जाता है।
यहां फर्जी अंकसूची, फर्जी पुलिस रिपोर्ट, फर्जी बीमा आदि के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं लेकिन आज दिनांक तक जांच तो दूर बल्कि कोई नोटिस भी विभाग को जारी नहीं हुआ है जिसके चलते यहां पदस्थ कर्मचारीयों के तो हौसले काफी बुलंद हैं ही साथ ही यहां दलालों के हौसले भी कुछ कम नहीं।
वाहनों से चैकिंग तथा अबैध बसूली में सामने आया वर्तमान आरटीओ का भाई- 
मामला बेहद गंभीर था कि शिवपुरी आरटीओ मधु सिंह के शासकीय बाहन में सबार आरटीओ का कथित भाई बंटू सिकरबार हाईवे पर बाहनों की जांच करता मीडिया के कैमरे में कैद हुआ था इतना ही नहीं सूत्र बताते हैं कि उक्त ब्यक्ति आरटीओ के नाम पर बाहनों से अबैध बसूली भी करता देखा गया है लेकिन आरटीओ की लंबी पकड़ और विभाग का मासिक बटौना प्रशासन को मौन साधना करने पर विवश करता नजर आ रहा है ।
40 लाख का घोटाला भी ठण्डे बस्ते में-
अभी विगत दिनों उक्त विभाग द्वारा फर्जी तरीके से लगभग 40 लाख रूपये के भुगतान का मामला सामने आया था जिसमें अभी कोई ठोस कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की गई है बताया जा रहा है कि शिवपुरी आरटीओ द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री की सभा के लिये भेजी गई 300 बसों का भुगतान जिला पंचायत द्वारा एक पत्र के माध्यम से 2ब्यक्तियों के नाम कराया गया था जिसमें पुष्पेंद्र यादव तथा अशोक नागपाल का नाम शामिल है, यहां बता दें कि उक्त दोनों ही ब्यक्ति शिवपुरी आरटीओ के मूंह बोले भाई बताये जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उक्‍त प्रथम ब्‍यक्ति पुष्‍पेंद्र यादव को आरटीओ का पर्सनल कटर भी माना जाता है।
आये दिन सामने आ रहे इन मामलों के बावजूद भी प्रशासन का कोई ठोस कदम न उठाना समझ से परे है ।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post