panchayt news-ग्राम पंचायत मड़ीखेडा में कागजी विकास,बड़ा घोटाला हो सकता है उजागर

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
शिवपुरी जिले की कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने बाली ग्रम पंचायत मड़ीखेडा में सरपंच,सचिव द्वारा शासकीय योजनाओं को जमकर पतीला लगाया जा रहा है जिसकी जांच की जाय तो यहां बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है। मामला ग्राम पंचायत में होने बाले विकास कार्यों का है जिन्हें कागजों में समेट कर जिम्मेदारों द्वारा इति श्री कर ली गई है जबकि धरातल पर देखा जाये तो इन योजनाओं का अंश मात्र ही देखा जा सकता है और वह भी पूर्णतः गुवत्ताहीन, अर्थात कागजी घोड़े दौड़ाने के लिये औपचारिता मात्र स्वरूप इन विकास कार्यों का यहां देखने को मिल रहा है जबकि शासन द्वारा पर्याप्त राशि ग्राम पंचायत को दी गई है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर होने बाली बंदर बांट और सरपंच, सचिव द्वारा किये गये भृष्टाचार के चलते आज लाखों खर्च होने के उपरान्त भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्राम पंचायत मड़ीखेडा में दिनांक 27.01.2016 से लेकर 16.08.2018 तक कुल 40 निमार्ण कार्य दर्ज किये गये हैं जिसमें 15 सीसी सड़क एवं पक्की नालियां दर्ज हैं जिनके लिये प्रशासन द्वारा पर्याप्त राशि भी ग्राम पंचायत को प्रदान की गई है लेकिन उक्त विकास कार्यों में सरपंच सचिव द्वारा किये गये भृष्टाचार की हकीकत पंचायत भ्रमण के द्वारान स्पष्ठ देखी जा सकती है।इसी क्रम में निर्मल भारत,स्वच्छ भारत अभियान के तहत ब्यक्तिगत शौचालयों की राशि में भी सचिव द्वारा रिश्वत लिये जाने की बात सामने आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि अन्य कार्यों में में जमकर भृष्टाचार किया गया है जिसकी प्रशासन द्वारा यदि निष्पक्ष जांच कराई जाये तो यहां लाखों का गड़बड़ झाला उजागर हो सकता है।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post