शिवपुरी- समर्थन मूल्य खरीद घोटाला, NAN के अधिकारीयों से लेकर जिलाधीश पर भी हो सकती है कार्यवाही

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी- उत्कर्ष बैरागी (दबंग)
सरकार की समर्थन मूल्य खरीद हर बार की भांति ही इस बार भी काफी चर्चाओं में बनी होने के बाबजूद भी जिम्मेदारों का मौन साधना समझ से परे है ,अब इस समर्थन मूल्य खरीद को मात्र एक दिन शेष है इसके उपरांत आने वाली उपज तक के लिए यह खरीद बंद कर दी जाएगी, और इस खरीद में जिस पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है यह भी मीडिया के माध्यम से जग जाहिर हो चुका है ।परंतु प्रशासन का इस बिषय पर मौन धारण कर लेने की बात अभी तक समझ से परे है ।यही नहीं बल्कि किसान को मुद्दा बना अपनी राजनीति चमकाने वाले राजनेताओं का भी इस मामले से दूरी बनाए रखना एक विचारणीय बिंदु है ,क्या चुनाव समय में,या पक्ष -बिपक्ष पर निशाना साधने मात्र तक का ही रहता है किसान हित?
शिवपुरी जिला जो कि इस समर्थन मूल्य की खरीद में हुए भ्रष्टाचार के लिए मध्य प्रदेश में अपनी पहचान बना चुका है और हमारे नेता ,जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक का इस प्रकार चुप्पी साध लेना यह स्पष्ट करता नगर आ रहा है कि करोड़ों के इस घोटाले की कालिक के काले  छीटे  इनपर भी लगे हैं ।खैर इस खरीदी में सोसायटी प्रबंधक ,सर्वेयर सहित बेयर हाउस संचालकों ने जो जमकर चांदी काटी है उसका सीधा -सीधा नुकसान सरकार को ही उठाना पड़ेगा ।लेकिन इस सबके बाबजूद भी सरकारी नुमाइंदों ने मौन साधकर इसमें जो भागीदारी अदा की है बह किसी राजद्रोह से कम भी नहीं ,लेकिन हालत फिर भी यह कि अपना डंडा अपनी भैंस?
उच्च स्तरीय जांच आबश्यक-
उक्त सार्थन मूल्य की खरीद में हुए भ्रष्टाचार के मामले को लेकर राज्य शासन को उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन कर शिवपुरी जिले में संचालित सभी खरीद केंद्रों की बारीकी से जांच कराने की आबश्यक्ता है जिसके बाद संभवतः करोड़ों का बड़ा घोटाला उजागर हो सकेगा।
NAN के अधिकारी,कर्मचारियों से लेकर कलेक्टर तक हो सकती हैं निलंबित-
अगर इस महा घोटाले की उच्च स्तरीय जांच राज्य सरकार  द्वारा निष्पक्ष रूप से कराई जाती है तो शिवपुरी जिले में सोसायटी प्रबंधक ,सर्वेयर,बेयर हाउस संचालक तथा नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों सहित मौन धारण किये जिलाधीश मोहोदया भी कार्यवाही कि जद में आ सकती हैं ।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post