Lukwasa News- भृष्टाचार की भेंट चढ़ा लुकवासा समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र



दबंग रिपोर्ट कोलारस-
इन दिनों शिवपुरी जिले में खरीद केन्द्रों पर चल रही धांधली के स्वर दिल्ली तक सुनाई दे रहे हैं लेकिन विडम्वना कि इन स्वरों पर नकेल डालने में प्रशासन असमर्थ दिखाई दे रहा है, आये दिन सुर्खियों में आ रहे नये-नये खरीद केन्द्र जहां किसान के साथ जमकर धांधली की जारही है तो वहीं दूसरी ओर विचैलियों का घटिया माल भी केन्द्र प्रभारियों की सांठ-गांठ से शासन को खपाया जा रहा है।और यह कोई छोटेे पैमाने पर  नहीं बल्कि उच्च स्तर पर हो रहा है जिसका अगर अनुमान लगाया जाये तो करोड़ों की धांधली उजागर हो सकती है।
ठीक ऐसा ही मामला इन दिनों कोलारस अंचल के ग्राम लुकवासा में भी देखने को मिल रहा है जहां खरीद केन्द्र प्रभारी और सर्वेयर की सांठ-गांठ से गोदाम में घटिया माल भरने की सुचना है इसी के साथ ही इस केन्द्र पर आये दिन किसानों से बाद-विवाद का होना भी आम माना जा रहा है ,जिसका कारण मात्र धांधली है जहां किसानों से उनकी फसल की तौल के नाम पर सौ रूपये से एक हजार रूपये तक की मांग की जा रही है साथ ही तौल में भी एक से दो किलो ज्यादा तौला जा रहा है! यानी कि दोनों ही मायनों में देखें तो किसानों को ही नुकसान उठाना पड़ रहा है।इसके अलावा यदि इस धंाधली के विरूद् कोई किसान आबाज उठाता है तो यहां विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है और यही नहीं बल्कि यह विवाद गाली-गलौंच से लेकर मारपीट तक आ पहुंचता है।
ऐसी स्थिति में वेवस किसानोें को अपनी उपज का दाम हासिल करने के लिये अपने जमीर तक को मारना पड़ रहा है लेकिन बावजूद इसके आज दिनांक तक यहां कोई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधी किसान का हाल जानने नहीं पहुंचे।
हमारे देश में जय जवान,जय किसान का नारे लगाने बाले नेताओं के लिये इससे ज्यादा शर्मनाक तस्वीर और क्या होगी।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post