kolaras news- क्या कोलारस को अहम सौगात दिला पायेंगे बीरेन्द्र रघुवंशी,केपी यादब

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस नगर का दुर्भागय माना जाने बाले फतबे की स्याही अब फीकी होती नजर आ रही जब हाल ही में आय चुनाव परिणामों में कोलारस नगर द्वारा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी केपी यादव को 1700 मतों से विजयी किया है और विगत विधानसभा चुनाव में कोलारस नगर की मुख्य भूमिका सामने आई थी जब भाजपा के बीरेन्द्र रघुवंशी को विजयी घोषित कर विधायक वनाया गया, विगत वर्षों से कोलारस नगर का यह दुर्भागय बताया जाता है कि यहां विपक्ष ही विजयी होता है लेकिन वर्तमान परिणामों ने इस फतबे की स्याही को फीका कर दिया है वर्तमान में गुना लोकसभा सीट पर भाजपा का ही सांसद है और केन्द्र में भाजपा की सरकार ,हां यहां एक आक्षेप अवश्य है कि विधायक भाजपा का है लेकिन प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है लेकिन अभी -अभी राजनीतिक गलियारों में चल रही हलचल की माने तो यह भी कोई बड़ी बात नहीं होगी कि कोलारस की कुण्डली से यह आक्षेप भी गायब हो जाये। जो भी हो लेकिन यहां महत्वपुर्ण है विकास जिसके लिये मतदान यज्ञ किया जाता है और हर नागरिक इसे अपना परम कर्तव्य मान मतदान करता है।
कोलारस नगर विगत दशकों से इस अह्म समस्या से जूझ रहा है कि नगर में कोई बस स्टैण्ड नहीं है, यह एक अह्म समस्या है नगर बासियों की ,जब कहीं आने जाने के लिये रोड़ किनारे सामान रखकर बसों का इंतजार करना पड़ता है, तेज धूप हो या बारिश सब सहन कर बसों का इंतजार करने के लिये मजबूर नगर बासियों के लिये आज दिनांक तक किसी सरकार ने यह सुविधा मुहैया नहीं करा पाई है और न ही किसी नेता,जनप्रतिनिधी ने आज तक इसके लिये कोई विशेष प्रयास किया है ।
जब कभी नेता, जनप्रतिनिधीयों के समक्ष यह समस्या आई भी है तो सांप-विच्छू बताकर किनारा कर लिया गया है। 
लेकिन जनता के मन में पुनः इस आस ने तब जन्म लिया जब विधानसभा चुनाव में वीरेन्द्र रघुवंशी ने ताल ठोकी, चंूकि क्षेत्र में बीरेन्द्र की छवि एक जुझारू नेता की भी रही है सो जनता ने इनपर अपना भरोसा दिखाया,फिर अब लोकसभा चुनाव में संसदीय सीट से चैकाने बाले परिणाम के रूप में केपी यादव को संसद तक पहुंचा दिया ,लेकिन इस सब के उपरान्त अब परीक्षा इन दोनों ही नेताओं की है जब क्षेत्रीय बिकास की इबारत यहां लिखी जानी है ।
अब देखना यह है कि क्या ये दोनों ही नेता (विधायक और सांसद) क्षेत्र में विकास की इबारत लिखने में कहां तक सफल होते हैं !
साथ ही क्षेत्रीय विकास पथ पर एक सबसे बड़ी समस्या कोलारस नगर के लिये बस स्टैण्ड की है क्या इस बार कोलारस बासियों को यह सुविधा मिल सकेगी या फिर दशकों की भंति इस बार भी जनमानस की यह आस निराश होगी ?
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post