धांधली का अड्डा बने अंचल के चना खरीद केन्द्र

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस अंचल में संचालित समर्थन मूल्य चना खरीदी केन्द्र इन दिनों ब्यापारियों और केन्द्र प्रभारीयों के लिये धांधली का अड्डा बने हुऐ है तो वहीं दूसरी ओर किसानों के लिये खासी परेशानी का सबब् भी,
जी हां इन दिनों अंचल में की जा रही शासकीय खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाला स्पष्ठ नजर आ रहा है जहां खरीद केन्द्र प्रभारीयों द्वारा किसान को लाइनों में खड़ा कर विचैलियों के कचरायुक्त चनी को प्राथमिकता से तौला जा रहा है यहाॅ बताना लाजमी होगा कि कोलारस अंचल में इन खरीद केन्द्रांे पर जब हमारे संबाददाता ने बास्तविक स्थिति देखी और किसानों से बातचीत की तो सामने आया कि यहां केन्द्र प्रभारीयों की सरेआम मनमानी चल रही है किसान सप्ताह भर से लाइनों में लग, गर्मी,भूख,प्यास से लड़कर अपनी तौल का बेसवरी से इंतजार कर रहा है लेकिन वहीं दूसरी ओर प्रभारीयों की सांठ-गांठ से क्षेत्र के ब्यापारी अपनी कचरी युक्त चनी (जो कि 2000रूपये प्रति क्विंटल की दर की है) को बिना किसी देर दार के समर्थन मूल्य पर तुलवा रहा है। जिसके चलते शासन को आय दिन लाखों की चपत लगाई जा रही है।
1000रू.प्रति क्विंटल की दर से तौला जा रहा अमानक चना-
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के तौर पर इन खरीद केन्द्र प्रभारीयों द्वारा ब्यापारीयों से सांठ-गांठ कर 1000रूपये प्रति क्विंटल लेकर इनकी 2000रूपये प्रति क्विंटल की कचरी युक्त चनी को समर्थन मूल्य पर तुलवा कर गोदामों में भरा जा रहा है । प्रशासन अगर निष्पक्ष तौर पर जांच टीम गठित कर जांच कराये तो यहां करोड़ों का घोटाला उजागर हो सकता है।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post