खरीद केन्द्रों प्रभारियों का गुण्डाराज, किसान परेशान

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस विधानसभा में संचालित शासकीय खरीद केन्द्र इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रहे हैं, जहां किसानों को अपनी खून-पसीने से पैदा की हुई फसल को बेचने के लिये भी पसीना बहाना पड़ रहा है। इन खरीद केन्द्रों की स्थिति से आज प्रशासन सहित आप और हम सभी भली-भांति परिचित हैं, लेकिन फिर भी आज दिनांक तक किसानों की इस समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं जो कि एक गंभीर विषय है जब किसान को अपनी ही फसल बेचने के लिये पसीना बहाना पड़ रहा है और दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में किसान को मुख्य मुद्ददा बना दिया गया है आज राजनीति भी किसान शब्द को बैसाखी बना चल रही है हमारी केन्द्र व प्रदेश सरकार किसान हितैषी होने का दावा कर रही है जवकि किसान की बास्तविक स्थिति आज हर दिन अखबारों की सुर्खियां बनी हुई है।
सायलो केन्द्र प्रभारी का गुण्डाराज कायम-
कोलारस अंचल के ग्राम वैंहटा स्थित सायलो खरीद केन्द्र पर प्रभारी का गुण्डाराज कायम है यहां आये दिन विवाद की स्थिति का निर्मित होना आम बना हुआ है,सूत्रों की मानें तो सायलो केन्द्र प्रभारी द्वारा रसूखदारों से सांठ-गांठ कर शासन को भारी चूना लगाया जा रहा है जहां 40/60 के रेसो से गेंहू खरीद की जा रही है जिसमें 60प्रतिशत गेंहू और 40प्रतिषत रफुआ तौला जा रहा है।इतना ही नहीं बल्कि किसानों के साथ भी तुलाई के नाम पर लूट खसोट किये जाने की जानकारी भी निकलकर सामने आ रही है साथ ही देर रात्री तौल बंद हो जाने के उपरान्त रसूखदारों की अमानक ट्रालीयां पीछे के रास्ते से खाली कराई जा रहीं है।
इस विषय से किसानों द्वारा कई बार प्रशासन को सूचित करने के उपरान्त भी आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
यह हालात किसी एक केन्द्र पर नहीं बल्कि विधानसभा के सभी केन्द्रों पर है प्रशासन की खामोशी भी सबालों के घेरे में है।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post