सरकार की समर्थन मूल्य खरीद और प्रशासन की मौन सहमति भी शिकस्त का बड़ा कारण

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
अभी बीते दिनों आया गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट का चुनाव परिणाम जिसने सबको एकाएक हैरत में डाल दिया है, लेकिन अब क्या परिणाम तो आ चुका है और अब नेता,राजनेता, और विशेषज्ञ इस अकल्पनीय परिणाम की समीक्षा करने में लगे हुऐ हैं इस परिणाम का बास्तविक कारण आज राजनीति से जुड़ा हर छोटा-बड़ा कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि मतदाता स्वयं तलाश रहा है ,जिसने कल्पना ही न की थी कि परिणाम यह भी हो सकता है। इस परिणाम को लेकर सभी अपनी-अपनी राय रख रहे हैं, लेकिन बास्तविक स्थिति-परिस्थितियों का हबाला अभी तक सामने नहीं आ रहा है। जिसने कि इस चुनाव परिणाम पर प्रमुख असर डाला है।
जी हां हमारे अनुसार सरकार की समर्थन मूल्य खरीद में जिस स्तर पर धांधली चल रही है और प्रशासन की इस विषय पर मौन सहमति इस चुनाव परिणाम का मूख्य कारण रही है, यहां बताना लाजमी होगा कि गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट का अधिकांश मतदाता किसान वर्ग से है जिसकी अजीविका का मुख्य आधार कृषि कार्य है, और इस समय सबसे ज्यादा परेशान भी यही वर्ग है जिसे अपनी उपज का दाम मिलने के एवज में कई प्रकार से शिकार होना पड़ रहा है कभी पंजीयन प्रक्रिया में ठगी तो कभी समर्थन मूल्य खरीद केन्द्रों पर अपना माल तुलवाने के लिये मोटी रिश्वत या फिर पैसे के आभाव में कई रातें इन केन्द्रों पर गुजारना ,यही नहीं बल्कि जैसे-तैसे इस प्रक्रिया से उवरा ही था कि राशि किसी अन्य खाते में पहुंच गई वो भी ऐसे खाते में जो किसी बैंक में है ही नहीं ।ऐसे में फिर इस वर्ग के जख्मों को कुरेदने का कार्य इन नेताओं ने कर दिया जो चुनावी समय में आये दिन क्षेत्र में भ्रमण तो कर रहे थे लेकिन किसान की इस पीड़ा को देखने का समय किसी के पास न था ,ओर कभी देखा भी था तो केबल औपचारिता मात्र!
गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट सिंधिया परिवार की पारम्परिक सीट ही नहीं बल्कि सिंधिया परिवार का गढ़ मानी जाती है, और दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया इस क्षेत्र के लोकप्रिय नेता भी हैं जिसने क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीदें भी रही हैं और वर्तमान में तो प्रदेश में सरकार भी इन्हीं की है तो उम्मीदों का जन्म लेना भी जायज है, लेकिन बावजूद इसके क्षेत्र के किसान की पीड़ा को नजर अंदाज करना भी इस चुनाव परिणाम का मुख्य कारण रहा है।
Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post