बिना इंट्री बाले टैक्टरों पर गिरी कोलारस पुलिस की गाज, इंट्री हेतु दलाल न्युक्त


दबंग रिपोर्ट कोलारस-
अवैध उत्खनन के लिये मशहूर कोलारस विधानसभा में सिंध का सीना छलनी करने का गोरख धंधा अब अवैध न होकर वैध हो गया है क्योंकि पुलिस द्वारा इस धंधे पर अपनी इंट्री रूपी मौहर लगा दी गई है जिसके चलते अब विधानसभा में आये दिन नये-नये माफिया अपने कदम जमा रहे हैं, और क्षेत्र के संबंधित थानों द्वारा न्युक्त दलालों के माध्यम से मासिक इंट्री करा कर इस अवैध कारोवार को वैध तरीके से जमकर चलाया जा रहा है। यही वो वजह है कि जिसके चलते वर्षों से लेकर आज तक कोई भी वरिष्ठ अधिकारी इस अवैध उत्खनन पर सिकंजा कसने में कामियाव नहीं हो सका है।
अभी हाल ही में सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार आज दिनांक01मई की दोपहर लगभग 11 बजे कोलारस पुलिस द्वारा क्षेत्र के  ग्राम भड़ौता से अवैध उत्खनन कर लाई जा रही बजरी के दो टेक्टरों को पकड़ा गया ,चूंकि वे दोनों ही टेक्टर विना इंट्री बाले बताये जा रहे हैं, जो कि विगत कुछ माह से इस अवैध कारोबार में लिप्त थे लेकिन आज कोलारस पुलिस द्वारा इन टेक्टरों को हत्ते चढ़ा लिया गया , पकड़े गये दोनों टेक्टरों में एक ग्राम साखनौर तथा दूसरा ग्राम बसंतपुरा का होना बताया जा रहा है जिन्हें इंट्री की रकम लेकर करीब 3से 4घण्टे बाद बिना किसी कानूनी कार्यबाही के छोड़ दिया गया ।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post