किराये के लाइसेंसों पर संचालित हो रहे मेडीकल स्टोर, खुलेआम बेचे जा रहे हैं नशीले ड्रग

दबंग रिपोर्ट कोलारस-
कोलारस नगर में लगभग आधा सैंकड़ा मेडीकल स्टोर संचालित हैं जिनमें से कई तो बिना किसी लाइसेंस के संचालित हैं इसके अलाबा कई मैडीकल स्टोर किराये के लाइसेंसों के माध्यम से संचालित किये जा रहे हैं यही नहीं बल्कि इन मैडीकल स्टोरों पर खुलेअम प्रतिबंधित नशीले ड्रगों का विक्रय भी किया जा रहा है यह कारोबार नगर में पिछले काफी समय स ेचल रहा है लेकिन इसके बावजूद भी आज दिनांक तक ड्रग विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है और इतना ही नहीं बरन कोलारस नगर में संचालित मैडीकल स्टोरों पर कभी किसी प्रकार का कोई निरीक्षण भी नहीं किया जाता लेकिन हां सेवा शुल्क के प्रभाव के चलते वर्ष भर में होने बाले निरीक्षणों की फाइल मैडीकल ऐशोशियेसन के माध्यम से कागजी तौर पर तैयार ली जाती है ।जिसके चलते इन मैडीकल संचालकों के हौसले इतने बंलंद हैं कि खुलेआम प्रतिबंधित ड्रगों का बिक्रय किया जा रहा है।
झोलाछापों की दौहरी कमाई का जरिया बने फर्जी मैडीकल स्टोर-
नगर में संचालित झोलाछापों द्वारा किराये पर मैडीकल लाइसेंस ले मैडीकल स्टोर भी संचालित किया जा रहा है जिससे मरीजों को वे वही दबाईयां दे रहे हैं जो उनके मैडीकल पर उपलब्ध है और यही नहीं बल्कि मरीजों को ज्यादा मुनाफा बाली जनरिक दबाईयां दी जा रही हैं यह कारेबार नगर में झोलाछापों की दौहरी कमाई का जरिया बना हुआ है लेकिन आज तक न तो कभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की गई और न ही ड्रग इंस्पैक्टर द्वारा कोई निरीक्षण ।



Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post