अधिकारीयों ने सुनिश्चित किये अपने कार्य दिबस, आमजन परेशान

दबंग रिपोर्ट शिवपुरी-
शिवपुरी जिला समस्याओं का गढ़ माना जाने लगा है जहां आज लगभग 95प्रतिशत लोग आय दिन शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाते देखे जा रहे हैं जिनमें ज्यादातर लोग ग्रमीण होते हैं जिसका सीधा सा कारण जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों पर पदस्थ अधिकारी जैसे तहसीलदार, जनपद सीईओ, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, रजिस्ट्रार ,मण्डी सचिव, खाद्य अधिकारी आदि सहित इनके बाबूओं ने भी अपने कार्य दिबस स्वयं सुनिश्चित कर रखे हैं जिसके चलते इन विभागों में अधिकारी बाबू सप्ताह में मात्र दो या तीन दि नही कार्यालय में मिलते हैं जिसमें भी वे इसी समय में ही अपने विभागीय काम-काज में लिप्त पाये जाते हैं जिसके चलते नगर सहित दूर-दराज के ग्रामों से अपनी समस्या निराकरण की आश लगाये आने बाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और ऐसे लोग आये दिन हमें संबंधित विभागों में अधिकारी,बाबूओं की बाट जोहते नजर आते हैं ।
यह हाल जिले की किसी एक तहसील का नहीं बल्कि सभी तहसीलों सहित जिला मुख्यालय पर भी समान हालात हैं लेकिन वरिष्ठ अधिकारीयों का इस ओर ध्यान न देना या फिर ऐसे बाबू और अधिकारीयों को अभयदान देना समझ से परे है ।

Dabang News

दबंग न्यूज एक ऐसा जनमंच है जहां हम सभी खबरों एवं जनसमस्याओं को पूर्णतः निष्पक्ष और बेवाक ढंग से प्रकाशित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post